धनबाद: बीसीसीएल एरिया टू के अंबे आउटसोर्सिंग (Ambe Outsourcing in Dhanbad) में बकाया वेतन और नियोजन की मांग को लेकर अख्तर हवारी नामक शख्स आत्मदाह करने पहुंच गया. अपने परिवार समेत उसने अपने शरीर पर केरोसिन तेल डाल ली. उसके बाद आग लगाने की कोशिश में था (Attempted self-immolation after being fired). इस दौरान बाघमारा पुलिस मौके पहुंच गई और उसे आत्मदाह करने से रोका. आत्मदाह करने से रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान अख्तर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को अपशब्द कहता रहा. अख्तर हवारी को पुलिस किसी तरह अपने वाहन में बैठाकर थाना ले गई.
इसे भी पढ़ें: हजारीबाग की घटना के बाद एक्शन में RBI: महिंद्रा एंड महिंद्रा के आउटसोर्सिंग एजेंसी से रिकवरी पर रोक
अख्तर की पत्नी का कहना है कि कंपनी ने उन्हें काम से बैठा दिया है. कंपनी के पास वेतन भी बकाया है. कंपनी ना तो वेतन का भुगतान कर रही है और ना फिर काम पर ही रख रही है. ऐसे में घर में काफी कठिनाई हो रही है. बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी का जुगाड़ हो पा रहा है. बच्चों को पढ़ाने में भी समस्या खड़ी हो रही है. ऐसे में हम जी कर क्या करेंगे. इससे अच्छा तो मर जाना ही सही है. उन्होंने कहा कि पति को अगर पुलिस जेल में बंद करती है, तो हम भी अपने बच्चों संग जेल में ही रहेंगे.
अख्तर हवारी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपनी फरियाद लगा चुके हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मामले में पत्राचार भी किया था. पहले शैली आउटसोर्सिंग कंपनी फिर डेको आउटसोर्सिंग कंपनी उसके बाद अंबे आउटसोर्सिंग में अख्तर नौकरी कर रहा था. हाल ही में उसे अंबे आउटसोर्सिंग से नौकरी से निकाल दिया गया है.