धनबाद: अपने पिछले 8 माह से बकाया वेतन की मांग समेत कुल 9 सूत्री मांगों को लेकर आंगनवाड़ी सेविकाओं ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर जोरदार आंदोलन (Anganwadi workers demonstration in Dhanbad) किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंची आंगनबाड़ी सेविकाओं ने धनबाद के जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया.
इसे भी पढ़ें: बकाए की मांग को लेकर कोरोना जांच कर्मियों ने किया विरोध, कहा- स्वास्थ्य मंत्री आवास पर देंगे धरना
सैंकड़ों की संख्या में पहुंची आंगनवाड़ी सेविकाएं: अपनी मांगों को लेकर रणधीर वर्मा चौक पहुंची आंगनवाड़ी सेविकाएं मुख्य सड़क पर ही बैठ गईं, जिससे सड़क पूरी तरह जाम हो गया. वैसे लोग जिन्हें किसी जरूरी काम से कोर्ट जाना था, उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आंगनवाड़ी सेविकाएं सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपने बकाए वेतनमान की मांग कर रहीं थीं.
पुलिस बल की तैनाती: आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारी महिलाएं न सिर्फ वाहन बल्कि पैदल चलने वालों को भी इधर से गुजरने नहीं दे रहीं थीं. जिसके बाद मौके पर सीओ प्रशांत लायक और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. पुलिस ने आक्रोशित आंगनवाड़ी सेविकाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन उसका कोई भी असर देखने को नहीं मिला. आंगनवाड़ी सेविका काफी आक्रोशित दिख रहीं थीं. उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
सरकार को चेतावनी: आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 8 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है. सभी सेविकाओं से सरकार के द्वारा 6 काम लिया जाना है लेकिन 6 की जगह 36 काम लिया जाता है. उसके बावजूद वेतन नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन देखा जाएगा.