धनबाद: ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर की 3 दिवसीय कॉन्फ्रेंस धनबाद में आयोजित की जा रही है, जो 13 से 15 फरवरी तक चलेगी. इसी को लेकर कोयला भवन से लेकर कोहिनूर मैदान तक हजारों की संख्या में ट्रेड यूनियन के नेताओं ने महारैली निकाली. जिसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं.
एआईयूटीयूसी के अध्यक्ष राधाकृष्णा ने बताया कि तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में कुल 10 संगठन शामिल होंगे और 20 प्रमुख मुद्दों को रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि देश में जो मजदूर काम कर रहे हैं उनके अधिकारों का हनन भी केंद्र सरकार कर रही है. सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- रोजगार मेले में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, 800 युवाओं को मिला नौकरी
राधाकृष्णा ने कहा कि कार्यक्रम में भारत के अलावे विदेशी डेलिगेशन भी पहुंचे हुए हैं. इस कॉन्फ्रेंस में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाकर बड़ी लड़ाई की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी गलत नीतियों को वापस लेना पड़ेगा.