ETV Bharat / state

धनबादः कांग्रेस ने BCCL और आउटसोर्सिंग कंपनियों पर लगाया आरोप, कहा- कोलयरी में हो रही लूट

धनबाद में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनियों के प्रबंधन पर कोयला तस्करों के सांठगांठ से कोलियरियों में अनोखे तरीके से लूट मचाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने कोयला मंत्री से लूट को अविलंब बंद करने के साथ इस प्रकरण में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

bccl outsourcing companies
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 9:07 AM IST

Updated : Aug 19, 2020, 10:00 AM IST

धनबादः जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनियों पर कोयला तस्करों के सांठगांठ से कोलियरियों में अनोखे तरीके से लूट मचाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने इसमें भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के बड़े-बड़े पदाधिकारी भी इस लूट में शामिल होने का आरोप लगाया है.

कोलियरियों में निरंतर हो रही लूट
कोल इंडिया के नामी गिरामी आउटसोर्सिंग कंपनियों में मुख्य रूप से डेको, सीआईसी, मां अंबे, ओरिएंटल जैसे अनगिनत कंपनियां हैं, जहां बीसीसीएल के पदाधिकारियों से सांठगांठ कर कंपनी और जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने के कार्य में लगी हुई है. इनके द्वारा ट्रांसपोर्टिग के माध्यम से ओवर वर्डेट हटाने में और डीजल के मामले में, सैल्स टैक्स जीएसटी में उलटफेर करके कंपनी को करोड़ों का नुकसान रोजाना हो रहा है. इस लूटपाट प्रकरण को लेकर कोयला मंत्री को ट्वीट कर संबंधित मामले की विस्तृत जानकारी दी गई ताकि जनता का पैसा सुरक्षित रहें और कोलियरियों में निरंतर हो रही लूट बंद हो सके.

इसे भी पढ़ें- भारतीय वन सेवा के 30 पदाधिकारियों का तबादला, देखें पूरी सूची

बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग में हो रही गड़बड़ी
अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग में हो रही गड़बड़ी और लूटपाट मामले को लेकर बीसीसीएल के तत्कालीन सीएमडी टीके लाहिडी, डीसी झा समेत कई पदाधिकारियों पर सीबीआई के द्वारा दो-दो बार एफआईआर दर्ज होने के बावजूद किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही कोलियरियों में हो रही निरंतर लूट बंद हुई.

लूट को अविलंब बंद कराने की मांग
जिला अध्यक्ष ने कहा कि बीसीसीएल में काम कर रहे दर्जनों आउटसोर्सिंग कंपनियां दिन रात बीसीसीएल के लेबरों और अधिकारियों को खटा रहे हैं. कोयला उत्पादन कर लाखों टन प्रतिदिन बीसीसीएल के डंपों में नहीं गिरा कर कोयला माफियाओं के डंप में गिरता है, जहां से फर्जी कागजात पर कोयला दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है. आउटसोर्सिंग कंपनी को सबसे बड़ा फायदा यह है कि अधिकारियों को वेतन बीसीसीएल देता है, लेकिन वह लोग काम आउटसोर्सिग के लिए करते हैं. यहीं कारण है कि आउटसोर्सिंग के खिलाफ बीसीसीएल के अधिकारी रिपोर्ट या शिकायत कोयला भवन सीएमडी या डीटी को नहीं करते है. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित मामले की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा कोलियरियों में हो रही लूट को अविलंब बंद करने के साथ इस प्रकरण में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

धनबादः जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनियों पर कोयला तस्करों के सांठगांठ से कोलियरियों में अनोखे तरीके से लूट मचाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने इसमें भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के बड़े-बड़े पदाधिकारी भी इस लूट में शामिल होने का आरोप लगाया है.

कोलियरियों में निरंतर हो रही लूट
कोल इंडिया के नामी गिरामी आउटसोर्सिंग कंपनियों में मुख्य रूप से डेको, सीआईसी, मां अंबे, ओरिएंटल जैसे अनगिनत कंपनियां हैं, जहां बीसीसीएल के पदाधिकारियों से सांठगांठ कर कंपनी और जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने के कार्य में लगी हुई है. इनके द्वारा ट्रांसपोर्टिग के माध्यम से ओवर वर्डेट हटाने में और डीजल के मामले में, सैल्स टैक्स जीएसटी में उलटफेर करके कंपनी को करोड़ों का नुकसान रोजाना हो रहा है. इस लूटपाट प्रकरण को लेकर कोयला मंत्री को ट्वीट कर संबंधित मामले की विस्तृत जानकारी दी गई ताकि जनता का पैसा सुरक्षित रहें और कोलियरियों में निरंतर हो रही लूट बंद हो सके.

इसे भी पढ़ें- भारतीय वन सेवा के 30 पदाधिकारियों का तबादला, देखें पूरी सूची

बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग में हो रही गड़बड़ी
अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग में हो रही गड़बड़ी और लूटपाट मामले को लेकर बीसीसीएल के तत्कालीन सीएमडी टीके लाहिडी, डीसी झा समेत कई पदाधिकारियों पर सीबीआई के द्वारा दो-दो बार एफआईआर दर्ज होने के बावजूद किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही कोलियरियों में हो रही निरंतर लूट बंद हुई.

लूट को अविलंब बंद कराने की मांग
जिला अध्यक्ष ने कहा कि बीसीसीएल में काम कर रहे दर्जनों आउटसोर्सिंग कंपनियां दिन रात बीसीसीएल के लेबरों और अधिकारियों को खटा रहे हैं. कोयला उत्पादन कर लाखों टन प्रतिदिन बीसीसीएल के डंपों में नहीं गिरा कर कोयला माफियाओं के डंप में गिरता है, जहां से फर्जी कागजात पर कोयला दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है. आउटसोर्सिंग कंपनी को सबसे बड़ा फायदा यह है कि अधिकारियों को वेतन बीसीसीएल देता है, लेकिन वह लोग काम आउटसोर्सिग के लिए करते हैं. यहीं कारण है कि आउटसोर्सिंग के खिलाफ बीसीसीएल के अधिकारी रिपोर्ट या शिकायत कोयला भवन सीएमडी या डीटी को नहीं करते है. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित मामले की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा कोलियरियों में हो रही लूट को अविलंब बंद करने के साथ इस प्रकरण में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

Last Updated : Aug 19, 2020, 10:00 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.