धनबादः पुलिस की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. जेल में बंद आरोपी शौकत अंसारी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. उसकी निगरानी में झरिया थाने के दो पुलिसकर्मी को लगाया गया था. लेकिन दोनों अपनी ड्यूटी निभाने में लापरवाह निकले. पुलिस को न पाकर आरोपी ने भागने की कोशिश की. लेकिन अस्पताल के गार्ड ने उसे पकड़ लिया.
दरअसल चोरी के मामले में आरोपी शौकत अंसारी को तबीयत खराब होने पर पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी निगरानी के लिए झरिया थाना के दो पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया था. लेकिन उन दोनों ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरती. अपने आस-पास किसी पुलिस वाले को न पाकर आरोपी ने अस्पातल से भागने की कोशिश की. लेकिन अस्पताल के सिक्युरिटी गार्ड ने आरोपी को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी जारी नहीं किया गया राशन कार्ड, विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन
गार्ड आरोपी को पकड़कर वापस अस्पताल ले आया, फिर मामले की सूचना पुलिस को दी. शौकत पहले भी जेल जा चुका है. वहीं आरोपी की निगरानी में लगे एक पुलिस जवान ने बताया कि वो चाय पीने के लिए गया था. जबकि दूसरा पुलिस मौके पर मौजूद था. घटना के संबंध में झरिया थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी अस्पताल से भागता तो पुलिसकर्मी के ऊपर कार्रवाई की जाती.