धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर से होकर गुजरने वाली जीटी रोड पर शुक्रवार को भीषण हादसा हुआ. यहां जीटी रोड पर खड़ी खराब हाइवा में पीछे से आई कार घुस गई. इसमें कार सवार चार लोग घायल हो गए. ड्राइवर की हालत नाजुक है. हादसा वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण होना बताया जा रहा है. कार दिल्ली की ओर से आ रहा थी. लेकिन रफ्तार तेज होने से चालक का नियंत्रण कार से छूट गया था. इसके बाद अनियंत्रित कार सड़क पर ही खराब हुई हाइवा में पीछे से घुस गई. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से धनबाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में सड़क हादसा में महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद लोकल थाने को फोन किया गया था लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. बावजूद लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और अपने स्तर से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच पर आए दिन घटनाएं हो रहीं है, लेकिन समय पर पुलिस नहीं पहुंचती है, इससे घायलों को अस्पताल भेजने में देरी होती है. लोगों ने बताया कि शुक्रवार की घटना के बाद स्थानीय बरवाअड्डा थाने को सूचना दी गई लेकिन काफी देर तक थाने की पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खुद ही मोर्चा संभाला और सभी घायलों को कार से निकालकर ऑटो में बिठाकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
पुलिस के न आने पर रोषः इधर, सूचना के बाद भी पुलिस के न पहुंचने पर स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति रोष है. लोगों ने स्थानीय पुलिस पर दुर्घटना को गंभीरता से न लेने समेत कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने की जानकारी पर भी पुलिस आने में देर करती है.