धनबाद: जिले के झरिया इलाके के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुचर्चित गौर खूंटी में हुए डबल मर्डर का खुलासा आज पुलिस ने किया है. पुलिस ने इस मामले में गिरिडीह से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः जमशेदपुरः दूसरी डोज लेने के बाद भी डॉक्टर दंपती कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेट किया गया
जिसने अपनी संलिप्तता स्वीकार भी कर ली है. धनबाद पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. गौरतलब है कि जेएमएम नेता शंकर रवानी और उसकी पत्नी की हत्या गोर खूंटी इलाके में की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज करते कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी.
आज पुलिस ने इस कांड में अभियुक्त साकिब हुसैन को गिरिडीह से गिरफ्तार किया है. जिसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार किया है. साथ ही आरोपी ने इस मामले में दो अन्य लोगों का भी नाम बताया है. जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है.
बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद धनबाद पुलिस ने गिरिडीह से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
आरोपी ने जिन 2 लोगों का नाम पुलिस के समक्ष किया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. धनबाद पुलिस इससे बड़ी सफलता मान रही है.