ETV Bharat / state

धनबाद में मनाया गया जेएमएम का 49वां स्थापना दिवस, सुप्रियो भट्टाचार्य भी हुए शामिल - किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना

धनबाद में 4 फरवरी को जेएमएम का 49वां स्थापना दिवस मनाया गया. कोरोना के कारण इस बार कोई खास कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. जिले में कई जगहों पर सादगीपूर्वक तरीके से स्थापना दिवस मनाया गया.

49th-foundation-day-of-jmm-celebrated-in-dhanbad
जेएमएम का 49वां स्थापना दिवस
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 10:51 PM IST

धनबाद: जेएमएम ने 4 फरवरी को 49वां स्थापना दिवस मनाया. हर साल 4 फरवरी को जिले के गोल्फ ग्राउंड मैदान में धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया जाता रहा है, लेकिन इस साल कोरोना के कारण सादगीपूर्वक तरीके से स्थापना दिवस अन्य जगहों पर मनाया गया.

देखें पूरी खबर

केंद्रीय कमेटी के दिशा निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जबकि धनबाद का मुख्य कार्यक्रम धनबाद के जिला परिषद मैदान में हुआ, जिसमें मुख्य रुप से जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिला अध्यक्ष रमेश टूडू के अलावा कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम होने और बड़े नेता के आगमण नहीं होने की सूचना के कारण काफी कम संख्या में कार्यकर्ता पंहुचे थे.

किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना
कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी का झंडा फहराकर और झारखंड आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देकर की गई. इस दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने संबोधन में कहा कि जेएमएम आंदोलन की उपज है, आज ही के दिन धनबाद से आंदोलन की शुरुआत हुई थी और पार्टी का धनबाद जिला में गठन हुआ था. उन्होंने कहा कि पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किए वादे पर काम कर रही है, किसानों के लिए कई लाभकारी योजना लाई गी है, गरीब और बेरोजगारों के लिए योजनाएं लाने वाली है, छठा सिविल सेवा का परीक्षा भी जल्द कराने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए ऐसे तार और कांटे लगाए गए हैं, जैसा देश के बॉर्डर पर भी नहीं लगाया गया है.

इसे भी पढे़ं: किसानों के समर्थन में 13 फरवरी को पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस, बैठक में तैयार की गई रणनीति

4 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाता है स्थापना दिवस

धनबाद में जेएमएम का 4 फरवरी को स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर जिले के गोल्फ ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होता था, जिसमें पार्टी सुप्रीमो, कार्यकारी अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी बड़े नेता, विधायक और सांसद मौजूद रहते हैं. कार्यक्रम में गांव और सुदूर क्षेत्रों से भी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक पारंपरिक वेशभूषा और हथियार के साथ पहुंचते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के गाइडलाइन को देखते हुए कार्यक्रम को प्रखंड स्तर पर करने का निर्देश दिया गया था.

धनबाद: जेएमएम ने 4 फरवरी को 49वां स्थापना दिवस मनाया. हर साल 4 फरवरी को जिले के गोल्फ ग्राउंड मैदान में धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया जाता रहा है, लेकिन इस साल कोरोना के कारण सादगीपूर्वक तरीके से स्थापना दिवस अन्य जगहों पर मनाया गया.

देखें पूरी खबर

केंद्रीय कमेटी के दिशा निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जबकि धनबाद का मुख्य कार्यक्रम धनबाद के जिला परिषद मैदान में हुआ, जिसमें मुख्य रुप से जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिला अध्यक्ष रमेश टूडू के अलावा कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम होने और बड़े नेता के आगमण नहीं होने की सूचना के कारण काफी कम संख्या में कार्यकर्ता पंहुचे थे.

किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना
कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी का झंडा फहराकर और झारखंड आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देकर की गई. इस दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य ने संबोधन में कहा कि जेएमएम आंदोलन की उपज है, आज ही के दिन धनबाद से आंदोलन की शुरुआत हुई थी और पार्टी का धनबाद जिला में गठन हुआ था. उन्होंने कहा कि पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किए वादे पर काम कर रही है, किसानों के लिए कई लाभकारी योजना लाई गी है, गरीब और बेरोजगारों के लिए योजनाएं लाने वाली है, छठा सिविल सेवा का परीक्षा भी जल्द कराने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए ऐसे तार और कांटे लगाए गए हैं, जैसा देश के बॉर्डर पर भी नहीं लगाया गया है.

इसे भी पढे़ं: किसानों के समर्थन में 13 फरवरी को पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस, बैठक में तैयार की गई रणनीति

4 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाता है स्थापना दिवस

धनबाद में जेएमएम का 4 फरवरी को स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर जिले के गोल्फ ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होता था, जिसमें पार्टी सुप्रीमो, कार्यकारी अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी बड़े नेता, विधायक और सांसद मौजूद रहते हैं. कार्यक्रम में गांव और सुदूर क्षेत्रों से भी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक पारंपरिक वेशभूषा और हथियार के साथ पहुंचते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के गाइडलाइन को देखते हुए कार्यक्रम को प्रखंड स्तर पर करने का निर्देश दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.