गिरिडीहः जिला में गल्फरबाड़ी ओपी इलाके के मोहुलबगान के एक बंद घर में लाखों की चोरी हुई. शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को शिकंजे में लिया है. साथ ही चोरी का सामान भी अपराधियों के घर से ही जब्त किया गया है.
![3 thieves arrested with stolen goods in Dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8636924_739_8636924_1598947132580.png)
चोरों ने कबूला जुर्म
निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों मोहुलबगान में हुई चोरी की घटना को लेकर थाना प्रभारी वशिष्ठ नारायण ने शक के आधार पर मोहुलबागान के रहनेवाले तीन युवक राहुल, अक्षय और अविनाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से की गई पूछताछ के बाद तीनों ने चोरी का अपराध स्वीकार किया. इनकी निशानदेही पर अविनाश के घर पर पुलिस ने छापेमारी की. जहां से चोरी का फ्रिज, फर्नीचर और दूसरी चीजों की बरामदगी की गई. तीनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेजा जा रहा है. सात अपराधी चोरी की घटना में शामिल थे. अन्य चार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें- धनबादः प्रेमिका से मिलने आए युवक की नृशंस हत्या, तीन गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पिछले दिनों निरसा के गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र के मोहुलबागान में एक बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ किया था. घर का मालिक पिछले एक साल से श्रीनगर में रह रहा है. घर की चाभी अपने पड़ोसी के पास देखरेख के लिए देकर गया था. जब पड़ोसी ने घर में बिजली विभाग की मीटर रीडिंग करने वाले कर्मी को लेकर घर का ताला खोला तो माजरा समझ में आया. इसके बाद पड़ोसी ने मकान मालिक को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी. बाद में घटना की जानकारी गलफड़बाड़ी ओपी को दी गई, पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए जांच शुरू की थी.