धनबादः निरसा पुलिस ने भागामोड़ स्थित एक गोदाम में छापेमारी की. जनवितरण प्रणाली का 20 क्विंटल चावल पुलिस ने यहां से बरामद किया है. साथ ही गोदाम संचालक मंगल साहनी, गोविदा दा व सुभाष दा को गिरफ्तार कर पुलिस निरसा थाना ले गई है.
एमओ सुबोध कुमार सिंह द्वारा तीनों के खिलाफ निरसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एमओ के निर्देश पर पुलिस द्वारा जब्त चावल को पीडीएस दुकानदार वीरेंद्र महतो के जिम्मे लगा दिया गया है.
भागाबांध मोड़ स्थित मंगल साहनी द्वारा सरकारी चावल को ऊंचे दाम में जामताड़ा में बिक्री करने की गुप्त सूचना निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह को मिली थी.
यह भी पढ़ेंः धनबादः कोरोना संक्रमित भाजपा नेता का किया गया अंतिम संस्कार, प्रशासन ने परिजनों को सौंपा शव
थाना प्रभारी ने छापेमारी करते हुए गोदाम से 20 क्विंटल चावल बरामद किया. जन वितरण प्रणाली के लाभुकों द्वारा इकट्ठा कर यहां रखा गया था.
छापेमारी के दौरान गोदाम संचालक मंगल साहनी व उसके सहयोगी साथी गोविदा दा व सुभाष दा गोदाम से भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने सभी को खदेड़कर पकड़ा और गिरफ्तार कर थाने ले गई.