ETV Bharat / state

धनबाद: गंभीर बीमारी से जूझ रहा है 17 वर्षीय युवक, परिजन लगा रहे मदद की गुहार

निरसा में 17 साल का एक युवक अनिकेश मंडल गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. उसके इलाज के लिए डॉक्टर ने 15 लाख की मांग की है. उसे बचाने के लिए उसके मजबूर पिता की हिम्मत अब टूटती नजर आ रही है. थक हार कर अनिकेश के पिता कंचन मंडल ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से मदद की गुहार लगाई है.

गंभीर बिमारी से जूझ रहा है 17  वर्षीय युवक
17-year-old boy is suffering from severe illness in Dhanbad
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 8:11 PM IST

धनबाद: निरसा विधानसभा के शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत निवासी कंचन मंडल का 17 साल का बेटा अनिकेश मंडल एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. उसके पिता दैनिक मजदूर होने के बावजूद उसकी इलाज के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है, लेकिन पैसे के अभाव में अब उनकी हिम्मत टूटता नजर आ रहा है.

देखें पूरी खबर

पीएमओ तक लगाया गुहार
कंचन मंडल अपने बेटे के इलाज के लिए प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक चक्कर लगा चुके हैं. यही नहीं धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह के माध्यम से उपचार के लिए सरकारी दस्तावेज एकत्रित कर दिल्ली पीएमओ तक अपनी गुहार लगा कर थक गए, लेकिन अभी तक आशा की एक भी किरण नहीं दिखाई दे रही है. थक हारकर अनिकेश के पिता कंचन मंडल ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-रांचीः पिकनिक से लौट रही लड़की से दुष्कर्म, आरोपी अब तक फरार

मजदूरी कर करते हैं परिवार का भरण-पोषण
कंचन मंडल दैनिक मजदूर हैं जो एक फैक्ट्री में काम कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. वह किराए के मकान में रहकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. अनिकेश के पिता कंचन मंडल ने बताया कि 25 जनवरी 2019 की रात को अचानक उसके बेटे का यूरीन बंद हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि उसके बेटे की दोनों किडनी खराब हो गयी है.

दोनों किडनी खराब
बाद में अलग-अलग अस्पतालों में भी जांच कराया गया, लेकिन सभी जगह जांच में बताया गया कि इसका दोनों किडनी खराब हो गया है. अनिकेश के पिता उसे अपना एक किडनी देने को तैयार हो गए, लेकिन किडनी ट्रांसफर के लिए डॉक्टर ने 15 लाख का खर्च बताया. कंचन मंडल का कहना है कि अगर वे अपनी सारी संपत्ति भी बेच दे तो भी इतनी राशि जमा नहीं कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें-2 महीने से नहीं मिला रिम्स के जूनियर डॉक्टरों को वेतन, कर सकते हैं आंदोलन

जिंदगी बचाने में करें सहयोग
बता दें कि सप्ताह में तीन दिन ईएसआई के माध्यम से धनबाद में उसके बेटे का डायलसिस होता है. अब उनके पास अपने बेटे को बचाने के लिए कोई उपाय नहीं दिख रहा है. इसलिए उन्होंने ईटीवी के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उनके बेटे की जिंदगी बचाने में सहयोग करें. मदद का पैसा आप उनके खाता संख्या SBI A/C 11392181996 IFSC:SBIN0003444 में भेज सकते हैं और मोबाईल नंबर 8092332926, 9608417799 पर सीधा संपर्क भी कर सकते हैं. आपके सहयोग से किसी का जीवन बच सकता है.

धनबाद: निरसा विधानसभा के शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत निवासी कंचन मंडल का 17 साल का बेटा अनिकेश मंडल एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. उसके पिता दैनिक मजदूर होने के बावजूद उसकी इलाज के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है, लेकिन पैसे के अभाव में अब उनकी हिम्मत टूटता नजर आ रहा है.

देखें पूरी खबर

पीएमओ तक लगाया गुहार
कंचन मंडल अपने बेटे के इलाज के लिए प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक चक्कर लगा चुके हैं. यही नहीं धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह के माध्यम से उपचार के लिए सरकारी दस्तावेज एकत्रित कर दिल्ली पीएमओ तक अपनी गुहार लगा कर थक गए, लेकिन अभी तक आशा की एक भी किरण नहीं दिखाई दे रही है. थक हारकर अनिकेश के पिता कंचन मंडल ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-रांचीः पिकनिक से लौट रही लड़की से दुष्कर्म, आरोपी अब तक फरार

मजदूरी कर करते हैं परिवार का भरण-पोषण
कंचन मंडल दैनिक मजदूर हैं जो एक फैक्ट्री में काम कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. वह किराए के मकान में रहकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं. अनिकेश के पिता कंचन मंडल ने बताया कि 25 जनवरी 2019 की रात को अचानक उसके बेटे का यूरीन बंद हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि उसके बेटे की दोनों किडनी खराब हो गयी है.

दोनों किडनी खराब
बाद में अलग-अलग अस्पतालों में भी जांच कराया गया, लेकिन सभी जगह जांच में बताया गया कि इसका दोनों किडनी खराब हो गया है. अनिकेश के पिता उसे अपना एक किडनी देने को तैयार हो गए, लेकिन किडनी ट्रांसफर के लिए डॉक्टर ने 15 लाख का खर्च बताया. कंचन मंडल का कहना है कि अगर वे अपनी सारी संपत्ति भी बेच दे तो भी इतनी राशि जमा नहीं कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें-2 महीने से नहीं मिला रिम्स के जूनियर डॉक्टरों को वेतन, कर सकते हैं आंदोलन

जिंदगी बचाने में करें सहयोग
बता दें कि सप्ताह में तीन दिन ईएसआई के माध्यम से धनबाद में उसके बेटे का डायलसिस होता है. अब उनके पास अपने बेटे को बचाने के लिए कोई उपाय नहीं दिख रहा है. इसलिए उन्होंने ईटीवी के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उनके बेटे की जिंदगी बचाने में सहयोग करें. मदद का पैसा आप उनके खाता संख्या SBI A/C 11392181996 IFSC:SBIN0003444 में भेज सकते हैं और मोबाईल नंबर 8092332926, 9608417799 पर सीधा संपर्क भी कर सकते हैं. आपके सहयोग से किसी का जीवन बच सकता है.

Intro:मद्दत की आस में एक परिवार


Body:निरसा। निरसा विधानभा के एग्यारकुण्ड प्रखण्ड के शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत निवासी कंचन मंडल के 17 वर्षीय एकलौता पुत्र अनिकेश मंडल एक गम्भीर बिमारी से जूझ रहा है पर उनके पिता दैनिक मजदूर होने के बावजूद भी हिम्मत नही हारी अपने पुत्र के इलाज के लिए अपना सबकुछ दाव पर लगा दिए है लेकिन पैसे की अभाव में अब उनका हिम्मत टूटता नजर आ रहा हैं।किसी के ओर से कोई भी सहयोग नही मिल रहा हैं।कंचन मंडल ने प्रखण्ड से लेकर जिला मुख्यालय तक चक्कर लगा चुके हैं यह तक धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह से भी गुहार लगा चुके है उपचार हेतु सरकारी दस्तावेज एकत्रित कर दिल्ली पीएमओ तक अपनी गुहार लगाई मगर अबतक आशा की एक भी किरण नही दिख रहा हैं जिससे थक हार कर अनिकेश के पिता कंचन मंडल ने ईटीवी भारत के माध्यम से मद्दत की गुहार लगाई है।


आखिर कियू परेशान है एक बच्चे के माता पिता

कंचन मंडल दैनिक मजदूर हैं जो कि एक रिफेक्ट्री मे काम कर अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता है।कंचन मंडल का एक छोटा परिवार हैं जिसमें दो ही सदस्य हैं पत्नी और एकलौता पुत्र हैं।कंचन मंडल किराए के मकान में खुशी खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे।
25 जनवरी की ओ काली रात आज भी मंडल परिवार को डंक की तरह चुभता हैं ।अनिकेश के पिता कंचन मंडल ने बताया कि 25 जनवरी 2019 की रात हमार पुत्र का अचानक यूरिन बंद हो गया हम सभी परिवार घबरा गऐ आनन फानन में उसे स्थानिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों द्वारा जांच किया और उसे बेहतर इलाज हेतु दुशरे अस्पताल जाने को कहा मैंने पुत्र को लेकर रांची, पश्चिम बंगाल दुर्गापुर,कोलकता तक जांच करवाया जिसमे जांचो उपरांत चिकित्सक ने बताया कि आपके पुत्र का दोनो किडनी छोटा एवं खराब हो गया हैं जिसे सुनकर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गया और मुझे भेलोर ले जाने को कहा मैने फिर भी हिम्मत नही हार और भेलोर में इलाज करवाने लगा वहां के चिकित्सकों ने बताया कि दोनों किडनी बदलना होगा जिसमें हमारी पत्नी सुमित्रा मंडल एवं मैने अपने किडनी का जांच करवाया जिसमें मेरा किडनी मिलगया और मैं अपना किडनी देने को भी तैयार हूँ पर किडनी बदलने के लिए चिकित्सक ने 15'000000/₹(पन्द्रह लाख रुपये)की खर्च बताया।हम अपनी सारी सम्पति को बेच देता हूँ तो हम उतनी राशी नही हो पायेगी।जिससे मै थक हार कर अपने घर वापस चला आया हूँ और सप्ताह में तीन दिन ईएसआई के माध्यम से धनबाद में डायलाशिश होता हैं।मै ईटीवी के माध्यम से अपील करना चाहता हूँ कि जो व्यक्ति हमारा मद्दत करना चाहते हैं वह व्यक्ति हमारा खाता संख्या भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया SBI A/C 11392181996 IFSC:SBIN0003444 हैं तथा हमारा मोबाईल नम्वर 8092332926,9608417799 जिसपे हमसे सीधा संपर्क किया जा सकता है।

बाइट 1 : कंचन मंडल (पिडित के पिता)

बाइट 2: सुमित्रा मंडल(पिडित के माता)

बाइट 3: मनोरमा देवी (मुखिया शिवलीबाड़ी,मध्य पंचायत)




Conclusion:अनिकेश के लिए अगर लोगो आऐ तो अनिकेश फिर से एक नया जीवन जी सकेगा।
अनिकेश 12 वी की छात्र हैं और उसका पसंदीदा विषय बायो साइंस हैं।बिमारी एक धर परिवार के दुःखो को देखकर बिल्कुल टूट चुका हैं।
आइए हम सब मिलकर अनिकेश के जीवन को रौशन कर तथा उसके परिवार के परिवार के चेहरों पर फिर से मुस्कुराहट लाए पर यह सम्भव तभी हैं जब आप और हम आगे बढ़ेंगे तब।

संतोष कुमार
ईटीवी भारत (निरसा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.