धनबाद: झरिया और बाघमारा में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए जाने की पुष्टी हो रही है. इसके बाद से अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का निर्माण कर दिया. वहीं, तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.
कर्फ्यू लगाने का आदेश
अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि झरिया में 81 फ्लैट क्वाटर काली मेला भौरा, अजमेरा नियर दुर्गा मंदिर सुदामडीह, चौथाई कुल्ही नियर उर्दू स्कूल, लोदना मोड़ नियर रेलवे हॉस्पिटल, लोको बाजार नियर पानी टंकी, न्यू कॉलोनी यूजे 4 डिगवाडीह और बाघमारा में छत्रुटांड, हरिणा, माटीगढ़ा डेम कॉलोनी, छाताबाद (मलकेरा रोड), टुंडू मौजा 108, मुराईडीह और कतरास 239 में 2 कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें-कोविड-19 के निर्देशों की अनदेखी, बस संचालक और यात्री उड़ा रहे धज्जियां, धनबाद DTO ने वसूला जुर्माना
कोरोना संक्रमण से बचाव
कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद इलाके को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर कंटेनमेंट जोन का निर्माण किया जाता है, ताकि कोरोना संक्रमण के आसपास के लोगों को बचाया जा सके.