देवघर: पूरे देश में अभी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जो 18 जनवरी को शुरू हुआ था और 17 फरवरी तक चलेगा. मोटर वाहन एक्ट में नए संशोधन के तहत ट्रैफिक पुलिस को भी सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी से जोड़ा गया है, लेकिन अभी बहुत से पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है.
सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन
एक्ट के नए संशोधन से सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारी और अन्य कर्मियों को अवगत कराने के उद्देश्य से देवघर में परिवहन विभाग की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसके तहत सभी को मोटर वाहन अधिनियम के संशोधन से अवगत कराया गया. सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई है.
ये भी पढ़ें-ध्यानचंद अवार्डी पूर्व ओलंपियन सिलवानुस डुंगडुंग का जन्मदिन आज, राज्य और देश के कोहिनूर हैं ये पूर्व खिलाड़ी
वहीं, मोटर वाहन अधिनियम संशोधन की कार्यशाला में विस्तृत जानकारी परिवहन पदाधिकारी फिल्बीयूश बारला की अध्यक्षता में दी गई. इस कार्यशाला में पुलिस पदाधिकारी सहित परिवहन विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.