देवघर: झारखंड में लगातार हो रहे वज्रपात की घटना से लोग आहत हैं. अब तक इस वज्रपात ने सैंकड़ों घरों को तबाह कर दिया है. हालिया मामला मधुपुर अनुमंडल का है. दरअसल, पथरोल थाना के धोबाना गांव के दो भाईयों पर वज्रपात कहर बनकर बरपा है.
मधुसूदन यादव और परमेश्वर यादव वज्रपात होने से झुलस गए थे. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए मधुपुर अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने मधुसूदन को मृत घोषित कर दिया. जबकि परमेश्वर का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन बीतने के बाद बीजेपी महिला मोर्चा बांधेगी सीएम को राखी, 31 अगस्त को 5 लाख राखियां होंगी इकट्ठी
ग्रामीणों के अनुसार, दोनों भाई अपने खेत में धान रोपनी का कार्य कर रहे थे, इसी दौरान अचानक बारिश के साथ वज्रपात हो गई. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच कर रही है.