दुमकाः नववर्ष 2025 के प्रथम दिन बुधवार को प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फौजदारीनाथ के दरबार में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा बासुकीनाथ का जलार्पण किया. बाहर से भी कई श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे. इस दौरान बोल बम और हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. मंदिर परिसर और आसपास फोर्स की तैनाती की गई थी.
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे मंदिर का पट खुलते ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. अभी भी श्रद्धालुओं का मंदिर में आना-जाना अनवरत जारी है. वहीं विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए भीड़भाड़ वाले सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है. साथ ही श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश करा कर सुगमतापूर्वक पूजा-अर्चना करायी जा रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा पर प्रशासन का विशेष फोकस है.
भक्तों ने महादेव की पूजा कर की मंगलकामना
स्थानीय सहित दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं ने नववर्ष के पहले दिन बाबा बासुकीनाथ की पूजा-अर्चना की और अपने परिवार के लिए मंगलकामना की. बाबा का दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं ने खुशी जाहिर की. श्रद्धालुओं ने कहा कि साल के पहले दिन बाबा का आशीर्वाद मिलने से पूरा साल अच्छा जाता है. इधर, नववर्ष को लेकर बासुकीनाथ मंदिर को काफी आकर्षक ढंग से रंग-बिरंगी फूलों से सजाया गया है. नव वर्ष के उपलक्ष पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसे लेकर प्रशासन सजग है.
ये भी पढ़ें-
बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में चोरी, महिला श्रद्धालु के कान की बाली छीन भागा चोर - THEFT IN TEMPLE