देवघरः साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने छत्तीसगढ़ पुलिस देवघर पहुंची. छत्तीसगढ़ पुलिस ने देवघर साइबर थाने की पुलिस की मदद से देवघर, जसीडीह और मधुपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलया. इस दौरान सात संदिग्ध साइबर अपराधियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की. इसमें तीन अपराधियों के पास साक्ष्य मिला, जिससे तत्काल गिरफ्तार (Three cyber criminals arrested in Deoghar) कर लिया गया. वहीं चार संदिग्धों को छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ेंः देवघर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार देवघर के साइबर अपराधियों ने छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया. पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधियों ने बैंक के फिक्स डिपॉजिट में सेंध लगाया और लाखों रुपये का गवन कर दिया. छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो साइबर अपराधी देवघर का निकाला. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर देवघर पहुंची.
छत्तीसगढ़ पुलिस और देवघर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाई की. इन दोनों राज्यों की पुलिस ने देवघर, जसीडीह और मधुपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान जसीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले अजीत दास, काजल दास, मिथुन दास, टुलो दास, प्रकाश दास और मधुपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजीव रंजन और प्रफुल्ल रंजन को हिरासत में लिया. इन अपराधियों के पास से पुलिस को 4.5 लाख रुपये मूल्य का डीजे सेट, एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कैश बरामद किया है.
हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ की गई. इसके साथ ही मोबाइल डिटेल्स खंगाला गया. इसमें तीन संदिग्घों के खिलाफ साक्ष्य मिला, जिसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और शेष चार को छोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीन साइबर अपराधियों से कई साक्ष्य मिले हैं, जिलपर आगे कार्रवाई की जाएगी. देवघर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों को ट्रांजिट रिमांड लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गई है.