ETV Bharat / state

शिवगंगा महाआरती का आयोजन, भक्ति के रंग में सब हुए मंत्रमुग्ध

author img

By

Published : Aug 15, 2019, 11:39 PM IST

श्रावणी मेला 2019 के सफल संचालन के बाद प्रत्येक वर्ष शिवगंगा तट पर महाआरती का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी बड़े ही भक्तिमय माहौल में गुरूवार को शिवगंगा तट पर महाआरती का आयोजन किया गया.

शिवगंगा महाआरती का आयोजन

देवघर: श्रावणी मेला 2019 गुरूवार को श्रावण पुर्णिमा के साथ समाप्त हो गया. श्रावन समाप्ति के अवसर पर जिला प्रशासन ने मेला के सफल संचालन की खुशी में लेकर शिवगंगा तट पर भव्य महाआरती का आयोजन किया.

देखें वीडियो


इस अवसर पर बाबा मंदिर के दर्जनों वैदिक पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान, मंत्रोच्चार के साथ महाआरती का आयोजन किया. यह महाआरती गंगा महाआरती के तर्ज पर पिछले कुछ सालों से श्रावण समाप्ति के दिन लगातार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - सबसे कठिन है दंडी यात्रा, शास्त्रों में कहते हैं इसे हठयोग, जानिए कैसे पूरी होती है यात्रा


कई पंडे-पुरोहितों के सम्मिलित रुप से की गई इस महाआरती ने भक्तिमय माहौल बना दिया. इससे शिवगंगा तट पर महाआरती का नजारा देखते ही बन रहा था. इस महाआरती को देखने आई भीड़ मंत्रमुग्ध होकर मंत्रोच्चार ओर आलौकिक दृश्य देख रही थी.


इस महाआरती में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

देवघर: श्रावणी मेला 2019 गुरूवार को श्रावण पुर्णिमा के साथ समाप्त हो गया. श्रावन समाप्ति के अवसर पर जिला प्रशासन ने मेला के सफल संचालन की खुशी में लेकर शिवगंगा तट पर भव्य महाआरती का आयोजन किया.

देखें वीडियो


इस अवसर पर बाबा मंदिर के दर्जनों वैदिक पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान, मंत्रोच्चार के साथ महाआरती का आयोजन किया. यह महाआरती गंगा महाआरती के तर्ज पर पिछले कुछ सालों से श्रावण समाप्ति के दिन लगातार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - सबसे कठिन है दंडी यात्रा, शास्त्रों में कहते हैं इसे हठयोग, जानिए कैसे पूरी होती है यात्रा


कई पंडे-पुरोहितों के सम्मिलित रुप से की गई इस महाआरती ने भक्तिमय माहौल बना दिया. इससे शिवगंगा तट पर महाआरती का नजारा देखते ही बन रहा था. इस महाआरती को देखने आई भीड़ मंत्रमुग्ध होकर मंत्रोच्चार ओर आलौकिक दृश्य देख रही थी.


इस महाआरती में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

Intro:देवघर श्रवणी पूर्णिमा को लेकर शिवगंगा में महाआरती भक्तिमय हुआ माहौल,जिला प्रशासन सहित श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध।


Body:एंकर देवघर श्रवणी मेला 2019 आज पुर्णिमा के साथ ही समाप्त हो गयी। आज जिला प्रशासन द्वारा श्रवणी मेला की सफल संचालन को लेकर शिवगंगा तट पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। जहां बाबा मंदिर के दर्जनों वैदिक पुरोहितों द्वरा पूरी विधि विधान के साथ मंत्रोचार के बीच महाआरती किया गया। शिवगंगा तट पर महाआरती का नजारा देखते बन रही थी जैसे जैसे धूप और आरती की धुंआ बढ़ रही थी वही माहौल भक्ति मय होते जा रहा था लोग इस महाआरती देखने आए भीड़ मंत्रोचार ओर आलौकिक दृश्य देखकर काफी मंतमुग्ध हो रहे थे। वही इस महाआरती में जिला प्रशासन के उपायुक्त ओर पुलिस कप्तान सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।


Conclusion:बहरहाल,श्रवणी मेला 2019 की सफल संचालन के बाद प्रत्येक वर्ष शिवगंगा तट पर महाआरती का आयोजन किया जाता है। जो काफी भव्य और आकर्षक होता है जिससे श्रद्धालु शिवगंगा तट पर पहुचते ही भक्ति में लीन हो जाते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.