देवघर: श्रावणी मेला 2019 गुरूवार को श्रावण पुर्णिमा के साथ समाप्त हो गया. श्रावन समाप्ति के अवसर पर जिला प्रशासन ने मेला के सफल संचालन की खुशी में लेकर शिवगंगा तट पर भव्य महाआरती का आयोजन किया.
इस अवसर पर बाबा मंदिर के दर्जनों वैदिक पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान, मंत्रोच्चार के साथ महाआरती का आयोजन किया. यह महाआरती गंगा महाआरती के तर्ज पर पिछले कुछ सालों से श्रावण समाप्ति के दिन लगातार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - सबसे कठिन है दंडी यात्रा, शास्त्रों में कहते हैं इसे हठयोग, जानिए कैसे पूरी होती है यात्रा
कई पंडे-पुरोहितों के सम्मिलित रुप से की गई इस महाआरती ने भक्तिमय माहौल बना दिया. इससे शिवगंगा तट पर महाआरती का नजारा देखते ही बन रहा था. इस महाआरती को देखने आई भीड़ मंत्रमुग्ध होकर मंत्रोच्चार ओर आलौकिक दृश्य देख रही थी.
इस महाआरती में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.