ETV Bharat / state

शिवरात्री को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ATS-BDTS की निगरानी में निकलेगी बाबा की बारात - झारखंड न्यूज

4 मार्च को महाशिवरात्री के अवसर पर शिवबारात निकाली जाएगी. शहर में किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने खास तैयारियां की है.

शिवरात्री को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 2:44 PM IST

देवघर: पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा एजेंसी पूरी तरह सतर्क है. देशभर में 4 मार्च को शिवबारात निकाली जाएगी, इस अवसर पर बाब नगरी देवघर में बाबा के बारात को लेकर खास तैयारियां की गई है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.

शिवरात्री को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महाशिवरात्रि में खास कार्यक्रम को लेकर देवघर जिला पुलिस ने कमर कस ली है. शहर में किसी प्रकार की अप्रीय घटना न हो इसके लिए विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. बाबानगरी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंताज़म किये जा रहे हैं. देवघर में शिवशंकर मंदिर विश्वभर में प्रसिद्ध है, यहां देश और दुनियां से भी लोग भारी संख्या में पूजा करने आते हैं.

देवघर का विश्वप्रसिद्ध बाबा मंदिर आतंकियों के निशाने पर हमेशा रहा है, इसलिए राज्य और देश की खुफिया एजेंसियों की नजर हमेशा बाबा मंदिर की सुरक्षा को लेकर रहती है. महाशिवरात्री को लेकर देवघर पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा है, इसके अलावा भी केन्द्र सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगवाए जाएंगे.

पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह ने बताया कि महाशिवरात्री में शहर की सुरक्षा जिला पुलिस के अलावा एटीएस की टीम के हाथों में रहेगी. बारात के मौके पर किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसे लेकर बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्ते की भी टीम तैनात की जाएगी. एसपी नरेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर शांति बनाए रखने की अपील की.

undefined

महाशिवरात्री के अवसर पर इस बार 26वां शिव बारात निकाला जाएगा. हर साल की तरह इस बार लोगों की भीड़ में काफी इजाफा होने की आशंका है, इसिलिए सुरक्षा पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. महाशिवरात्री के अवसर पर इस बार 'मी थ्री' रावन भी बनाया जाएगा जो आकर्षण का केन्द्र माना जा रहा है.

देवघर: पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा एजेंसी पूरी तरह सतर्क है. देशभर में 4 मार्च को शिवबारात निकाली जाएगी, इस अवसर पर बाब नगरी देवघर में बाबा के बारात को लेकर खास तैयारियां की गई है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.

शिवरात्री को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महाशिवरात्रि में खास कार्यक्रम को लेकर देवघर जिला पुलिस ने कमर कस ली है. शहर में किसी प्रकार की अप्रीय घटना न हो इसके लिए विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. बाबानगरी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंताज़म किये जा रहे हैं. देवघर में शिवशंकर मंदिर विश्वभर में प्रसिद्ध है, यहां देश और दुनियां से भी लोग भारी संख्या में पूजा करने आते हैं.

देवघर का विश्वप्रसिद्ध बाबा मंदिर आतंकियों के निशाने पर हमेशा रहा है, इसलिए राज्य और देश की खुफिया एजेंसियों की नजर हमेशा बाबा मंदिर की सुरक्षा को लेकर रहती है. महाशिवरात्री को लेकर देवघर पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा है, इसके अलावा भी केन्द्र सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगवाए जाएंगे.

पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह ने बताया कि महाशिवरात्री में शहर की सुरक्षा जिला पुलिस के अलावा एटीएस की टीम के हाथों में रहेगी. बारात के मौके पर किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसे लेकर बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्ते की भी टीम तैनात की जाएगी. एसपी नरेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर शांति बनाए रखने की अपील की.

undefined

महाशिवरात्री के अवसर पर इस बार 26वां शिव बारात निकाला जाएगा. हर साल की तरह इस बार लोगों की भीड़ में काफी इजाफा होने की आशंका है, इसिलिए सुरक्षा पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. महाशिवरात्री के अवसर पर इस बार 'मी थ्री' रावन भी बनाया जाएगा जो आकर्षण का केन्द्र माना जा रहा है.

Intro:देवघर ATS और BDS निगरानी में निकलेगी "भोलेनाथ की बारात", भारी सुरक्षा इन्तज़ामतों के बीच तीसरी नज़र से होगी निगहबानी।




Body:एंकर देवघर पुलवामा में हुए आतंकी हमले और मौज़ूद हालात के बीच, आगामी 4 मार्च को आयोजित  होने वाले महाशिवरात्रि एवं शिव बारात की सुरक्षा के लिए देवघर जिला पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। देवघर जिला पुलिस प्रशासन और झारखंड सरकार का गृह विभाग अपनी मुक्कमल तैयारी और होमवर्क में, कहीं कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है लिहाजा, बाबानगरी के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के तगड़े इंताज़म किये जा रहे हैं। पुलिस निगरानी के लिए ऐसा प्लान तैयार कर रही है जिसके भीतर, परिंदा भी पर फैलाने से पहले सौ बार सोचे। आपको बता दें कि, देवघर का विश्वप्रसिद्ध बाबा मंदिर आतंकियों के निशाने पर रहा है। राज्य से लेकर देश की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसियों ने हमेशा बाबा मंदिर की सुरक्षा को लेकर देवघर पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा है।देवघर जिले के  पुलिस कप्तान के मुताबिक, सुरक्षा ड्यूटी को लेकर बाबा मंदिर में एटीएस की एक टीम को लगाया जा रहा है। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता व खोजी कुत्ते की भी टीम तैनात रहेगी। साथ ही केंद्रीय व राज्य खुफिया विभाग के अधिकारी भी लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों ने यह भी दावा किया  कि इस बार भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। इसमें महिला व पुरुष सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के देवघर पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इन पुलिसकर्मियों को पहले से ही ड्यूटी स्थान पर तैनात कर दिया जाएगा, ताकि महाशिवरात्रि के मौके पर सुरक्षा में कोई कमी न रह जाए। इसके साथ ही महाशिवरात्रि की शाम में निकलने वाले शिव बारात के सुरक्षा की तैयारी भी देवघर पुलिस ने शुरू कर दिया है।ज्ञात हो कि शिव बारात का यह 26वां साल होने की वजह से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के शिव बारात में शामिल होने की पूरी संभावना है। शिव बारात की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शिव बरात आयोजन समिति के साथ देवघर के एसपी  नरेंद्र कुमार सिंह ने बैठक भी की। इस दौरान सुरक्षा से जुड़े हर बिंदुओं पर चर्चा की गई। उनके सुझाव लिए गए और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का भरोसा भी दिया गया। 




Conclusion:देवघर पुलिस ने देवघर की जनता से अपील की है कि वे मेला व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में प्रशासन का सहयोग करें। मेला के दौरान अगर किसी को कही भी कोई संदिग्ध सामान या व्यक्ति नजर आए तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जाए। जनता सहयोग करेगी तो पुलिस का काम और भी आसान होगा।

बाइट नरेंद्र सिंह एसपी देवघर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.