देवघर: पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा एजेंसी पूरी तरह सतर्क है. देशभर में 4 मार्च को शिवबारात निकाली जाएगी, इस अवसर पर बाब नगरी देवघर में बाबा के बारात को लेकर खास तैयारियां की गई है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.
महाशिवरात्रि में खास कार्यक्रम को लेकर देवघर जिला पुलिस ने कमर कस ली है. शहर में किसी प्रकार की अप्रीय घटना न हो इसके लिए विभाग पूरी तरह मुस्तैद है. बाबानगरी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंताज़म किये जा रहे हैं. देवघर में शिवशंकर मंदिर विश्वभर में प्रसिद्ध है, यहां देश और दुनियां से भी लोग भारी संख्या में पूजा करने आते हैं.
देवघर का विश्वप्रसिद्ध बाबा मंदिर आतंकियों के निशाने पर हमेशा रहा है, इसलिए राज्य और देश की खुफिया एजेंसियों की नजर हमेशा बाबा मंदिर की सुरक्षा को लेकर रहती है. महाशिवरात्री को लेकर देवघर पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा है, इसके अलावा भी केन्द्र सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगवाए जाएंगे.
पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह ने बताया कि महाशिवरात्री में शहर की सुरक्षा जिला पुलिस के अलावा एटीएस की टीम के हाथों में रहेगी. बारात के मौके पर किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसे लेकर बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्ते की भी टीम तैनात की जाएगी. एसपी नरेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर शांति बनाए रखने की अपील की.
महाशिवरात्री के अवसर पर इस बार 26वां शिव बारात निकाला जाएगा. हर साल की तरह इस बार लोगों की भीड़ में काफी इजाफा होने की आशंका है, इसिलिए सुरक्षा पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. महाशिवरात्री के अवसर पर इस बार 'मी थ्री' रावन भी बनाया जाएगा जो आकर्षण का केन्द्र माना जा रहा है.