देवघर: मधुपुर उपचुनाव को लेकर स्टार प्रचारक पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की. एक ओर मधुपुर उपचुनाव को लेकर जहां घमासान शुरू हो गया है. वहीं स्टार प्रचारक के रूप में देवघर में पहुंचने वाले बड़े-बड़े नेता बाबा मंदिर पहुंच कर भोलेनाथ की पूजा अर्चना करना नहीं भूल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रघुवर दास ने कोरोना को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना, 'ऐसी निष्क्रिय सरकार जनता ने कभी नहीं देखा'
बाबा सुख समृद्धि दे इसके लिए भी कामना की
बाबा मंदिर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बाबा भोलेनाथ का पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा मैंने अपने लिए बाबा भोलेनाथ से कुछ भी नहीं मांगा. मेरे घर एक नन्ही परी आई है, जिसकी दीर्घायु की कामना बाबा भोलेनाथ से की. साथ ही लाखों गरीब को बाबा सुख समृद्धि दे इसके लिए भी कामना की है.
भारी मतों से होगी भाजपा की जीत
कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी भी मधुपुर उपचुनाव को लेकर स्टार प्रचारक के रूप में देवघर पहुंचीं. बाबा भोलेनाथ से मधुपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत के साथ-साथ लोगों को कोराना से मुक्ति मिले. इसके लिए बाबा भोले से कामना की साथ ही झारखंड सहित देश की जनता की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना करते हुए, कहा ही कि मधुपुर की जनता भाजपा के साथ है भारी मतों से भाजपा की जीत होगी.