ETV Bharat / state

देवघरः गाय दिलाने के नाम पर निजी संस्था कर रही ग्रामीणों से ठगी, सैकड़ों लोगों को लगाया चूना

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 12:38 PM IST

देवघर में दुधारू गाय दिलाने के नाम पर एक निजी संस्था भोले-भाले ग्रामीणों से ठगी कर रही है. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने पर उन्होंने संस्था को चिन्हित कर कार्रवाई की बात कही है.

ग्रामीणों से ठगी.
ठगी का शिकार हुए लोग.

देवघरः सरकार जरुरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. खासकर कोरोना काल में योजनाओं का महत्व और भी बढ़ गया है. इसी क्रम में देवघर में गव्य विकास विभाग द्वारा भी लोगों को अनुदान पर दुधारू गाय उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन सरकार की योजना के नाम पर अब खुलेआम धोखाधड़ी भी शुरू हो गई है. ग्रामीणों को दुधारू गाय दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है.

निजी संस्था भोले-भाले ग्रामीणों से ठगी कर रही.

भोले-भाले ग्रामीणों ठगी का शिकार
देवघर में एक निजी संस्था गव्य विकास की योजना का लाभ उठाते हुए भोले-भाले ग्रामीणों को ठगी का शिकार बना रहा है. दरअसल संस्था धड़ल्ले से गांव में घूम-घूमकर योजना के तहत दुधारू गाय दिलाने के नाम पर ठगी कर रही है. प्रत्येक लाभुक से योजना में निबंध करने के नाम पर तीन-तीन सौ रुपये वसूला जा रहा है. इतना ही नहीं संस्था 270 रुपये की रसीद देकर तीन सौ रुपये वसूल रही है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, शहीदी सप्ताह मनाने की अपील

गाय दिलाने के नाम पर ठगी
जिले में संस्था गाय दिलाने के नाम पर अब तक सैकड़ों लोगों को चूना लगा चुकी है. मामला विभाग के सामने लाए जाने पर ऐसे किसी भी योजना से साफ इनकार किया जा रहा है. लोगों को ठगी का शिकार होने से सावधान करते हुए अधिकारी ने ऐसे लोगों और संस्था को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की बात कही है.

देवघरः सरकार जरुरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. खासकर कोरोना काल में योजनाओं का महत्व और भी बढ़ गया है. इसी क्रम में देवघर में गव्य विकास विभाग द्वारा भी लोगों को अनुदान पर दुधारू गाय उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन सरकार की योजना के नाम पर अब खुलेआम धोखाधड़ी भी शुरू हो गई है. ग्रामीणों को दुधारू गाय दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है.

निजी संस्था भोले-भाले ग्रामीणों से ठगी कर रही.

भोले-भाले ग्रामीणों ठगी का शिकार
देवघर में एक निजी संस्था गव्य विकास की योजना का लाभ उठाते हुए भोले-भाले ग्रामीणों को ठगी का शिकार बना रहा है. दरअसल संस्था धड़ल्ले से गांव में घूम-घूमकर योजना के तहत दुधारू गाय दिलाने के नाम पर ठगी कर रही है. प्रत्येक लाभुक से योजना में निबंध करने के नाम पर तीन-तीन सौ रुपये वसूला जा रहा है. इतना ही नहीं संस्था 270 रुपये की रसीद देकर तीन सौ रुपये वसूल रही है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, शहीदी सप्ताह मनाने की अपील

गाय दिलाने के नाम पर ठगी
जिले में संस्था गाय दिलाने के नाम पर अब तक सैकड़ों लोगों को चूना लगा चुकी है. मामला विभाग के सामने लाए जाने पर ऐसे किसी भी योजना से साफ इनकार किया जा रहा है. लोगों को ठगी का शिकार होने से सावधान करते हुए अधिकारी ने ऐसे लोगों और संस्था को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.