देवघरः देवघर पहुंचे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को देवघर में हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया (CM Hemant Soren effigy). बाद में सांसद निशिकांत ने कहा कि दुमका में बहू बेटियों की सरेआम हत्या की जा रही है. ऐसे मामलों को देखते हुए नैतिकता के आधार पर हेमंत सोरेन को इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें-30 कांड कर चुके इनामी अपराधी उमेश को पकड़ने में जुटी थी तीन जिलों की पुलिस, 7 दिनों तक चार राज्यों में होती रही छापेमारी
दुमका में पेट्रोलकांड 2 के विरोध में भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने 8 अक्टूबर को टॉवर चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद रहे. विरोध प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में झारखंड में निरंतर महिला उत्पीड़न, महिलाओं की हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रहीं हैं. हालत इतनी बुरी है कि बेटियां अपने घरों में सोते हुए भी सुरक्षित नहीं हैं. ऐसी सरकार को नैतिक आधार पर अविलंब गद्दी छोड़ देनी चाहिए.
हेमंत सोरेन की पुलिस पर उठाए सवालः सांसद निशिकांत दुबे ने बीते दिनों दुमका में हुए पेट्रोलकांड -2 में सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. इस दौरान कहा कि संथाल परगना में हो रहे पेट्रोल हत्या कांड मामले में सीएम हेमंत सोरेन मौन हैं, उन्हें दुमका में बहू बेटियों की हत्या से कोई मतलब नहीं है, क्योंकि वो हजारीबाग के रहने वाले हैं. दुमका पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि दुमका पुलिस सिर्फ गिट्टी, बालू, और शराब की तस्करी कराने में जुटी है. वह दुमका में हो रही बहू बेटी की हत्या पर मौन है. इन हत्याओं के लिए झारखंड सरकार जिम्मेदार है और हेमंत सोरेन को झारखंड सरकार के मुखिया होने के नाते इस्तीफा दे देना चाहिए.
जहां से हुई राजनीति की शुरुआत, उसी जगह को अनदेखा कर रहे हेमंत सोरेनः देवघर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नारायण दास ने कहा कि झारखंड सरकार लूट, चोरी डकैती और बलात्कारियों को संरक्षण देने में जुटी है. जिस दुमका ने हेमंत सोरेन और उसके पूर्वजों को सम्मान दिया, आज उसी जगह को हेमंत सोरेन भुला बैठे हैं.