देवघर: सूबे में झारखंड विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सत्ता पक्ष समेत तमाम विपक्षी दल भी अपनी-अपनी रणनीति बनाने और पंचायत से लेकर मंडल तक में कार्यकर्ताओं के बीच फिर से जान फूंकने में जुट गए हैं.
अन्नपूर्णा देवी ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
इसी कड़ी में कोडरमा से बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद अन्नपूर्णा देवी ने देवघर के जसीडीह स्थित गुलमोहर गार्डन में कार्यकर्ताओं के साथ एक समीक्षा बैठक की. बैठक में मंडल स्तर के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ ही देवघर के विधायक नारायण दास सहित गिरिडीह के उपमहापौर भी मौजूद थे.
पूरे राज्य में है BJP-अन्नपूर्णा देवी
अन्नपूर्णा देवी ने बैठक में कहा कि इस बार बीजेपी ने सूबे में 65 प्लस लक्ष्य रखा है, जो बिखरे और रीढ़विहीन विपक्ष को देखते हुए बहुत आसान नजर आ है और झारखंड में विपक्ष नहीं है. पूरे राज्य में बीजेपी है. बीजेपी के पक्ष में लोग आंदोलित हो चुके है. विपक्ष आपस में ही तू-तू मैं-मैं कर रही है.
इतना ही नहीं, अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं समेत उन तमाम उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के सामने रखेगें और कार्यकर्ता इसकी जानकारी जनता के बीच घर-घर जाकर रखेगी.