देवघर: जसीडीह स्थित इंडियन ऑयल डिपो (आईओसीएल) में फायर सेफ्टी को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. इंडियन ऑयल डिपो के उप महाप्रबंधक लव कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले के फायर सेफ्टी अधिकारी भगवान ओझा पांच सदस्यी टीम के साथ-साथ इंडियन ऑयल डिपो के प्रशिक्षित कर्मियों ने आग लगने के बाद शायरन के माध्यम से सभी को आगाह किया. अफरातफरी के माहौल में तुरंत डिपो में लगी आग को बुझाने की सभी हथकंडे अपनाए गए, जहां पानी से लेकर केमिकल से आग बुझाने का प्रयास किया गया. आग लगने पर यदि कर्मी घायल हो तो उन्हें प्राथमिक उपचार कर अस्पताल कैसे भेजा जाए मॉक ड्रिल के माध्यम से यह भी बताया गया.
इसे भी पढे़ं:- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को पहुंचेंगे देवघर, उद्घाटन और शिलान्यास का है कार्यक्रम
जसीडीह स्थित इंडियन ऑयल डिपो से राज्य के विभिन्न जिलों में केरोसिन, पेट्रोल और डीजल सैकड़ों टैंकर भेजे जाते हैं. डिपो में आग जैसी घटना में कैसे निपटा जा सके इसे लेकर हर साल मॉक ड्रिल किया जाता है. मॉक ड्रिल के मौके पर सभी पदाधिकारी मौजूद थे.