देवघर: देवघर के स्थानीय होटल के सभागार में सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी की बैठक की गई. जिसमें दो फरवरी को दुमका में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सफलता को लेकर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने की. इस दौरान बैठक में परिमल सिंह, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुरेश साह, जिला उपाध्यक्ष इस्तियाक मिर्जा, अजय नारायण मिश्रा, मनोज दास, प्रशांत शेखर, कुलदीप सिंह, दिनेश्वर किस्कू, युवा जिला अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, संजय कुमार, नंद किशोर दास सहित दर्जनों जेएमएम के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढे़ं-देवघर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, कई अहम प्रस्ताव पास होने की उम्मीद
दो फरवरी को ज्यादा से ज्यादा कार्यकार्ताओं से दुमका पहुंचने की अपीलः बैठक के दौरान दो फरवरी को दुमका में आयोजित झारखंड मुक्ति मोर्चा का 44वां स्थापना दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने की पर चर्चा की गई. साथ ही तैयारियों के विषय में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिए गए. वहीं मौके पर मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यक्रम में शामिल होकर इस सफल बनाएं. साथ ही अनुशासित ढंग से पार्टी के झंडे और बैनर के साथ कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही गई. वहीं मौके पर परिमल सिंह ने कहा कि दुमका में दो फरवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर पूरा देवघर जिला तैयार है और इसे ऐतिहासिक रंग देने के लिए सारे जेएमएम कार्यकर्ता द्वारा तैयारी की जा रही है.
देवघर में जेएमएम का झंडा उखाड़ने का भी मुद्दा उठाः वहीं बैठक में देवघर निगम क्षेत्र में जेएमएम के झंडे को उखाड़ने का मामला भी उठा. इस पर मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई. मामले को लेकर कई कार्यकर्ता काफी उत्तेजित हो गए, लेकिन वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें समझाकर शांत करा दिया. मामले को लेकर जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कुकृत्य करने वालों के खिलाफ नगर थाना में आवेदन दिया गया है. जिस पर पुलिस अपने हिसाब से उन लोगों से निपटेगी और उचित कार्रवाई करेगी.