देवघर: जिला के देवीपुर प्रखंड के नदी किनारे बल्थरवा घाट पर भारी संख्या में गरीबों में बांटे जाने वाली सरकारी दवा फेंका पाया गया. जानकारी के अनुसार नदी किनारे एक गड्ढे में कई सिरप सहित अन्य सरकारी दवा, जो पिछले महीने जनवरी में एक्सपायर हो गई थी, उसे फेंक दिया गया है.
फेंकी गई दवाई कहां से आई है और किसने फेंका है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. गड्ढे में दवाई देखने के बाद स्थानीय लोग स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े करने लगे हैं.
इसे भी पढे़ं:- देवघर में हुई स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस को लेकर समीक्षा बैठक, विश्व के मानचित्र पर होगी बाबा नगरी की पहचान
लाखों की दवाई बर्बाद होने की जानकारी जब सिविल सर्जन दी गई तो उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.