देवघर: जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के मंझियाना के पास बारात जा रहे मैजिक की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. इस टक्कर में 24 से ज्यादा बाराती घायल हो गए जबकि ड्राइवर की स्थिति नाजुक है.
जानकारी के मुताबिक, दुमका जिले के जरमुंडी साहरा से बाराती जा रहा मैजिक वाहन जसीडीह थाना क्षेत्र के पुनासी मंझियाना के हादसे का शिकार हो गया. उसकी एक ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक में सवार दर्जनों बाराती घायल हो गए.
आनन-फानन में सभी बारातियों को सदर अस्पताल भेजा गया. जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया. कई बारातियों को भर्ती भी किया गया. वहीं, ड्राइवर की स्थिती नाजुक बताई जा रही है. इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.