देवघरः बिहार में सीएम नीतीश कुमार के सीएम बनने पर जेडीयू कार्यकर्ता उत्साहित हैं. देवघर जिला जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
बिहार में विधानसभा चुनाव में एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ NDA गठबंधन को जनता ने मौका दिया है. 7वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण किया. जिसकी खुशी में देवघर जिला जदयू कमिटी ने खुशी जताई. पार्टी कार्यकर्ता जेडीयू जिलाध्यक्ष सतीश दास के नेतृत्व में स्थानीय टावर चौक पर जश्न मनाया. जहां बीजेपी जदयू सहित NDA गठबंधन के 50 से अधिक नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- अनदेखी की बानगीः देवीपुर पानी टंकी बना जुआरियों का अड्डा, निर्माण के कुछ दिन मिला पानी
जदयू के देवघर जिला अध्यक्ष सतीश दास ने कहा कि बिहार में विकास पुरुष नीतीश कुमार को जनता ने फिर कमान NDA गठबंधन के हाथ में सौपा है. इसको लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं और उनमें काफी खुशी है.