ETV Bharat / state

देवघर: होम क्वॉरेंटाइन में नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई, डीसी ने दी ये सलाह

author img

By

Published : May 9, 2020, 1:53 PM IST

देवघर जिला प्रशासन होम क्वॉरेंटाइन का नियमानुसार पालन कराने को प्रतिबद्ध है. प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन अवधि के दौरान विशेष सावधानी व सर्तकता बरतने की अपील की है. यदि कोई भी व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन के नियम तोड़ता हैं तो उन्हें सरकारी क्वॉरेंटाइन में 28 दिनों तक के लिए रखा जायेगा.

होम क्वॉरेंटाइन में नियमों का उल्लंघन पर कार्रवा
होम क्वॉरेंटाइन में नियमों का उल्लंघन पर कार्रवा

देवघर: कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इस दौरान विशेष रूप से होम क्वॉरेंटाइन अवधि के दौरान विशेष सावधानी व सर्तकता बरतने की अपील की जा रही है.

प्रशासन ने साफ तौर पर कहा कि प्रवासी श्रमिकों, छात्रों तथा बाहर से आने वाले लोगों द्वारा यदि होम क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन किया गया, तो सख्त कार्रवाई होगी.

उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि बाहर से आ रहे प्रवासी श्रमिक, मजदूर या अन्य लोग जोकि जिला पहुंचकर 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किये गए हैं, वे सभी पूर्णतः होम क्वॉरेंटाइन अवधि तक चिकित्सीय निदेशों का पूर्णतः अनुपानल करेंगे.

इसके अलावा सावधानी और सर्तकता बरतते हुए 14 दिनों तक एक अलग हवादार कमरे में अकेले रहें. अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोयें या अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें.

सबसे महत्वपूर्ण हमेशा मास्क पहने रहें. साथ ही अपनी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए घर के सदस्यों से उचित दूरी बनाकर रखेंगे. खासकर बुजुर्गों और बच्चों से.

क्वॉरेंटाइन अवधि के दौरान अपने कपड़ों, भोजन या बर्तन दूसरों से साझा नहीं करेंगे. साथ ही अब तक जिला पहुंच चुके सभी प्रवासी श्रमिक एवं छात्र जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन में 14 दिनों तक रहने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की खैर नहीं, 10 लोग गिरफ्तार

ऐसे में यदि कोई भी व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन के नियम तोड़ता हैं तो उन्हें सरकारी क्वॉरेंटाइन में 28 दिनों तक के लिए रखा जायेगा. साथ ही ऐसे व्यक्तियों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी.

28 दिन की अवधि के पश्चात या पूर्व स्वस्थ्य होने की घोषणा पर उन्हें दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सोसायटी को खतरे में डालने के जुर्म में जेल भी भेजा जा सकता है.

आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टर का करें उपयोग

वर्तमान समय को देखते हुए उपायुक्त सहाय ने कोविड-19 के संदर्भित आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सलाह के आलोक में Ayurveda Immunity Booster (Herbal Tea/Kwath)* का प्रयोग सभी अपने घरों में किया अवश्य करें.

इसके लिए तुलसी पत्ता 4 भाग, दालचीनी 2 भाग, सूण्ठी 2 भाग काली मिर्च 1 भाग मिलाकर तैयार कर लें. इसके तीन ग्राम चूर्ण को 150 एमएल पानी में उबालकर दिन में एक से दो बार ले सकते है. स्वाद के अनुसार इसमें गुड़, दाक्षा, नींबू का रस का प्रयोग भी कर सकते है. इससे आपके इम्यूनिटी सिस्टम को बेहतर बनाने में सहयोग मिलता रहेगा.

देवघर: कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इस दौरान विशेष रूप से होम क्वॉरेंटाइन अवधि के दौरान विशेष सावधानी व सर्तकता बरतने की अपील की जा रही है.

प्रशासन ने साफ तौर पर कहा कि प्रवासी श्रमिकों, छात्रों तथा बाहर से आने वाले लोगों द्वारा यदि होम क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन किया गया, तो सख्त कार्रवाई होगी.

उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि बाहर से आ रहे प्रवासी श्रमिक, मजदूर या अन्य लोग जोकि जिला पहुंचकर 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किये गए हैं, वे सभी पूर्णतः होम क्वॉरेंटाइन अवधि तक चिकित्सीय निदेशों का पूर्णतः अनुपानल करेंगे.

इसके अलावा सावधानी और सर्तकता बरतते हुए 14 दिनों तक एक अलग हवादार कमरे में अकेले रहें. अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोयें या अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें.

सबसे महत्वपूर्ण हमेशा मास्क पहने रहें. साथ ही अपनी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए घर के सदस्यों से उचित दूरी बनाकर रखेंगे. खासकर बुजुर्गों और बच्चों से.

क्वॉरेंटाइन अवधि के दौरान अपने कपड़ों, भोजन या बर्तन दूसरों से साझा नहीं करेंगे. साथ ही अब तक जिला पहुंच चुके सभी प्रवासी श्रमिक एवं छात्र जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन में 14 दिनों तक रहने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की खैर नहीं, 10 लोग गिरफ्तार

ऐसे में यदि कोई भी व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन के नियम तोड़ता हैं तो उन्हें सरकारी क्वॉरेंटाइन में 28 दिनों तक के लिए रखा जायेगा. साथ ही ऐसे व्यक्तियों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी.

28 दिन की अवधि के पश्चात या पूर्व स्वस्थ्य होने की घोषणा पर उन्हें दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सोसायटी को खतरे में डालने के जुर्म में जेल भी भेजा जा सकता है.

आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टर का करें उपयोग

वर्तमान समय को देखते हुए उपायुक्त सहाय ने कोविड-19 के संदर्भित आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सलाह के आलोक में Ayurveda Immunity Booster (Herbal Tea/Kwath)* का प्रयोग सभी अपने घरों में किया अवश्य करें.

इसके लिए तुलसी पत्ता 4 भाग, दालचीनी 2 भाग, सूण्ठी 2 भाग काली मिर्च 1 भाग मिलाकर तैयार कर लें. इसके तीन ग्राम चूर्ण को 150 एमएल पानी में उबालकर दिन में एक से दो बार ले सकते है. स्वाद के अनुसार इसमें गुड़, दाक्षा, नींबू का रस का प्रयोग भी कर सकते है. इससे आपके इम्यूनिटी सिस्टम को बेहतर बनाने में सहयोग मिलता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.