देवघर: मकर संक्रांति को लेकर बुधवार को नंदन पहाड़ में जिला प्रशासन की ओर से मकर संक्रांति महोत्सव 2020 मनाया गया, जिसमें जिला प्रशासन की ओर से पतंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
खेल प्रतियोगिता का आयोजन
इस दौरान बच्चों के लिए चार प्रकार के खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें पतंग प्रतियोगिता, पतंग प्रदर्शनी, पतंग निर्माण और बेबी शो शामिल थे. इस मौके पर सैंकड़ों बच्चे प्रतिभागी बने और प्रतियोगिता के बाद विजेता प्रतिभागी के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी दिया गया.
ये भी पढ़ें-धनबाद के समाजसेवी ने एक लड़की को पहुंचाया उसके घर, दलाल ने दिल्ली ले जाकर बेचा था
मकर संक्रांति महोत्सव
इस प्रतियोगिता को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे और इस मनोरम दृश्य को देख खुशी का इजहार किया. मकर संक्रांति महोत्सव 2020 को लेकर उप विकास आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि देवघर में मकर संक्रांति महोत्सव 2003 से लगातार पारंपरिक तरीके से मनाया जा रहा है, जिसका तमाम लोग आनंद लेते आ रहे हैं.