देवघरः चुनाव आयोग ने देवघर के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग की ओर से यहां 17 अप्रैल को मतदान कराने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़े-लोकलुभावन दिख रही 'एग्रीकल्चर लाइन' की व्यवस्था, खेत में सूख रहे फसल
देवघर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि मधुपुर उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 21 हजार 193 है. इसमें 1 लाख 69 हजार 754 पुरुष मतदाता और 1 लाख 51 हजार 439 महिला मतदाता हैं. मतदान केंद्रों की संख्या 487 है. इसमें 78 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए केंद्रीय बल और राज्य बल की मांग सरकार से की गई है.
मत प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश
देवघर के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि कुल 384 भवन में 487 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 164 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 226 संवेदनशील और 97 सामान्य बूथ चिन्हित किए गए हैं. एसपी ने बताया कि चुनाव को देखते हुए सभी गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया जा रहा है. साथ ही धारा 107 के तहत सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाी की जा रही है. इसके साथ ही शस्त्रों की जांच और उन्हें थाना में जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 2 मई को मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. आज से पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इधर देवघर उपायुक्त ने बताया कि 2019 में सम्पन्न हुए चुनाव में लगभग 64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस बार प्रशाशन द्वारा जागरुकता अभियान चलाकर मत प्रतिशत को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. इसको लेकर मधुपुरवासियों के लिए प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है.