ETV Bharat / state

देवघर: 32 गाइडलाइन के तहत खुला बाबा मंदिर, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने की अपील - बाबा मंदिर के व्यवसायियों की मांग

देवघर जिले में बाबा मंदिर में पूर्व के ही नियमों को बरकरार रहने को लेकर पंडा व्यवसाय की उम्मीद पर पानी फिर गाया है. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

baba-temple-workers-appeal-to-government-in-deoghar
देवघर बाबा मंदिर
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 12:19 PM IST

देवघर: सरकार के निर्देश के बाद से गुरुवार से सभी धार्मिक स्थल को खोल दिया गया है, लेकिन देवघर के बाबा मंदिर पिछले 27 अगस्त से ही सीमित संख्या में स्थानीय के लिए खोला जा चुका है. ऐसे में बाबा मंदिर पर आश्रित लोगों को जो राहत की उम्मीद थी उस पर पानी फिर गया है. राज्य सरकार के निर्णय से नाराज तीर्थ पुरोहित हो या फिर स्थानीय दुकानदार सरकार से सभी अन्य प्रदेशों के लिए खोलने का निवेदन कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

आर्थिक स्थिति हो रही खराब

कोरोना काल के शुरू से ही बाबा मंदिर पर आश्रित लोगों का आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन विकट होती जा रही है. बाबा मंदिर में फिलहाल प्रतिदिन सुबह 6 से 10 बजे तक 200 की संख्या में ई-पास के माध्यम से दर्शन पूजा हो रही है. तीर्थ पुरोहित की माने तो यहां स्पर्श पूजा का महत्व है, लेकिन कोरोना को देखते हुए यहां अर्घा के माध्यम से पूजा अर्चना हो रही है, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या 200 भी नहीं पहुंच रही है.

इसे भी पढ़ें-देवघरः आज से खुलेंगे धार्मिक स्थल, बाबाधाम में पुरानी व्यवस्था बरकरार रहेगी

गाइडलाइन में नहीं है कोई परिवर्तन

मंदिर पर आश्रित लोगों की तरफ से सुबह से शाम 4 बजे तक खोलने की मांग की जा रही है. इन लोगों को आज से उम्मीद थी की बाबा मंदिर सभी के लिए खोल दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. अफवाह में दूसरे राज्य के लोगों को आने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

देवघर: सरकार के निर्देश के बाद से गुरुवार से सभी धार्मिक स्थल को खोल दिया गया है, लेकिन देवघर के बाबा मंदिर पिछले 27 अगस्त से ही सीमित संख्या में स्थानीय के लिए खोला जा चुका है. ऐसे में बाबा मंदिर पर आश्रित लोगों को जो राहत की उम्मीद थी उस पर पानी फिर गया है. राज्य सरकार के निर्णय से नाराज तीर्थ पुरोहित हो या फिर स्थानीय दुकानदार सरकार से सभी अन्य प्रदेशों के लिए खोलने का निवेदन कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

आर्थिक स्थिति हो रही खराब

कोरोना काल के शुरू से ही बाबा मंदिर पर आश्रित लोगों का आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन विकट होती जा रही है. बाबा मंदिर में फिलहाल प्रतिदिन सुबह 6 से 10 बजे तक 200 की संख्या में ई-पास के माध्यम से दर्शन पूजा हो रही है. तीर्थ पुरोहित की माने तो यहां स्पर्श पूजा का महत्व है, लेकिन कोरोना को देखते हुए यहां अर्घा के माध्यम से पूजा अर्चना हो रही है, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या 200 भी नहीं पहुंच रही है.

इसे भी पढ़ें-देवघरः आज से खुलेंगे धार्मिक स्थल, बाबाधाम में पुरानी व्यवस्था बरकरार रहेगी

गाइडलाइन में नहीं है कोई परिवर्तन

मंदिर पर आश्रित लोगों की तरफ से सुबह से शाम 4 बजे तक खोलने की मांग की जा रही है. इन लोगों को आज से उम्मीद थी की बाबा मंदिर सभी के लिए खोल दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. अफवाह में दूसरे राज्य के लोगों को आने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.