ETV Bharat / state

देवघरः कृषि मंत्री ने किसान मेला का किया उद्घाटन, पीएम आवास स्वीकृति पत्र का हुआ वितरण - किसान मेले में पीएम आवास स्वीकृति पत्र का वितरण

देवघर में मधुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए कई स्टाल लगाए गए थे. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने इसका शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए लगातार कार्य कर रही है.

किसान मेला
किसान मेला
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 6:20 PM IST

देवघरः मधुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वधान में किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन प्रदेश के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दीप प्रज्वलित कर किया. अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री माला पहनाकर स्वागत किया.

मेले के अलग-अलग चार भागों में फल, फूल, सब्जी की प्रदर्शनी लगाई गई थी. वहीं कृषि विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था. उद्घाटन के बाद मंत्री ने कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया. मेले में ऐसे किसान जिसके मॉडल उन्नत थे. उन्हें पुरस्कार देकर प्रशस्ति पत्र दिया गया, वहीं इसके अलावा कार्यक्रम में वन अधिकार पट्टा, पीएम आवास स्वीकृति पत्र आदि का वितरण भी किया गया.

मौके पर कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मैं एक किसान हूं और किसानों की तरह काम करता हूं इन्हीं अन्नदाताओं की बदौलत राज्य और देश आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा झारखंड सरकार किसानों के लिए लगातार कार्य कर रही है कुछ चीजों को ठीक होने में समय लगता है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों का ऋण माफ करने का काम किया है.

यह भी पढ़ेंः गिरिडीहः सुई लगने के बच्चे की मौत, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप

प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई नई योजनाएं बनाई जा रही हैं वहीं मौजूद किसानों के किसान मेले का उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

इस मौके पर एसडीओ योगेंद्र प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी डीके पांडे, जिला मत्स्य पदाधिकारी, वीडियो आनंद कुमार झा, प्रमुख बबीता देवी समेत महागठबंधन के नेता व जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. मेला में सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए कई स्टाल लगाए गए थे.

देवघरः मधुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वधान में किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन प्रदेश के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दीप प्रज्वलित कर किया. अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री माला पहनाकर स्वागत किया.

मेले के अलग-अलग चार भागों में फल, फूल, सब्जी की प्रदर्शनी लगाई गई थी. वहीं कृषि विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था. उद्घाटन के बाद मंत्री ने कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया. मेले में ऐसे किसान जिसके मॉडल उन्नत थे. उन्हें पुरस्कार देकर प्रशस्ति पत्र दिया गया, वहीं इसके अलावा कार्यक्रम में वन अधिकार पट्टा, पीएम आवास स्वीकृति पत्र आदि का वितरण भी किया गया.

मौके पर कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मैं एक किसान हूं और किसानों की तरह काम करता हूं इन्हीं अन्नदाताओं की बदौलत राज्य और देश आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा झारखंड सरकार किसानों के लिए लगातार कार्य कर रही है कुछ चीजों को ठीक होने में समय लगता है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों का ऋण माफ करने का काम किया है.

यह भी पढ़ेंः गिरिडीहः सुई लगने के बच्चे की मौत, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप

प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई नई योजनाएं बनाई जा रही हैं वहीं मौजूद किसानों के किसान मेले का उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

इस मौके पर एसडीओ योगेंद्र प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी डीके पांडे, जिला मत्स्य पदाधिकारी, वीडियो आनंद कुमार झा, प्रमुख बबीता देवी समेत महागठबंधन के नेता व जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. मेला में सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए कई स्टाल लगाए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.