देवघर: कोरोना को लेकर लॉकडाउन जारी है. लोगों को बिना वजह घरों से निकलना सख्त मना किया गया है. इसे लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगों से अपील भी कर रहा है, लेकिन देवघर में कुछ लोग इसका खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. इसे लेकर अब जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है.
देवघर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था. लोग बेवजह घरों से बाहर घूम रहे थे. इसे लेकर अब जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरु कर दी है. शनिवार को सिविल एसडीओ के नेतृत्व में जगह-जगह अभियान चलाया गया. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को ऑन द स्पॉट ही दंडित किया गया और उनसे सड़क पर ही उठक-बैठक करवाई. एसडीओ ने कुछ मनचलों के वाहनों का हवा निकाल कर उन्हें हिदायत भी दी है.
इसे भी पढे़ं:- देवघर से पैदल चलकर धनबाद पहुंचे 7 मजदूर, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
प्रशासन के इस कड़े रुख के बाद शहर की सभी मुख्य सड़कों पर सन्नाटा छा गया है. जिला प्रशासन कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लगातार लोगों के बीच जागरुकता अभियान चला रहा है.