देवघरः सोमवार को जिला के मधुपुर थाना (Madhupur Police Station) क्षेत्र के मिसरना, पथरौल थाना (Patroul Police Station) क्षेत्र के गौनेया और मोहनपुर थाना (Mohanpur Police Station) क्षेत्र के बाबुपुर गांव में साइबर (Cyber) अपराधियों को खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःCyber Crime: देवघर में 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार, फोन-सिमकार्ड बरामद
गिरफ्तार अपराधियों में मनोज मंडल, प्यारी मंडल, प्रकाश मंडल, राजीव दास, खगेश्वर यादव और जनार्दन यादव हैं, जिनके पास से 14 मोबाइल, 18 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड और 8 पासबुक बरामद किया गया है.
अपराधी तरह-तहर के अपना रहे हथकंडे
साइबर डीएसपी नेहा बाला (Cyber DSP Neha Bala) ने बताया कि गिरफ्तार राजीव दास का आपराधिक इतिहास है. राजीव इससे पहले भी साइबर अपराध के एक मामले गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. साइबर अपराधी एयरटेल और जियो के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर और जीएसटी कमिश्नर बनकर लोगों से पैसे की ठगी करता है.
फर्जी बैंक अधिकारी बनकर करता है फोन
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार एक साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी (Fake Bank Officer) बनकर लोगों को फोन करता था और केवाईसी (KYC) अपडेट के नाम पर लोगों को शिकार बनाता था. इसके साथ ही ऑनलाइन भुगतान (Online Payment) के लिए गूगल-पे (Google-Pay) का भी सहारा ले रहा था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया हैं.
पहले भी सात अपराधी हुआ है गिरफ्तार
एक सप्ताह पहले भी सारवां थाना क्षेत्र के सुरसुरा और मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बांसजोरा से सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. इन अपराधियों को देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह (Deoghar SP Dhananjay Kumar Singh) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया था.