देवघरः जिले के सारठ में हुए लूटपाट और करौं के पेट्रोल पंप में डकैती के मामले में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर एसपी अश्विनी सिन्हा ने इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि पिछली साल सारठ थाना क्षेत्र में हुई लूट के एक मामले में पांच जबकि करौं के पेट्रोल पंप में हुई डकैती के मामले में एक अपराधी को पकड़ा गया है.
यह भी पढ़ेंः नक्सलियों से मुठभेड़ में बच निकला एरिया कमांडर, जवानों ने खदेड़कर सहयोगी को पकड़ा
एसपी ने इस बात की भी जानकारी दी कि सारठ थाना क्षेत्र के सरपत्ता गांव में आनंद पोद्दार से 2 लाख 93 हजार रुपये और दो मोबाइल की लूट के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों में गुलाम अंसारी, शरीफ अंसारी, सफाकत अंसारी, मोबिन अंसारी और गुड्डू अंसारी उर्फ इरशाद अंसारी हैं. इन अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूटा हुआ मोबाइल और चाकू बरामद किया गया है. इन अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
अपराधियों ने पुलिस को बताया कि सभी के बीच प्रति व्यक्ति 52 हजार रुपये का बंटवारा भी किया गया था. वहीं साल 2018 में करौं थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप में 95 हजार रुपये कैश की डकैती के मामले में मुल्तान अंसारी को गिरफ्तार किया गया है.
साथ ही एसपी ने बताया कि मार्गोमुंडा में कपड़ा व्यवसाई से लूट के मामले में अपराधियों की शिनाख्त कर ली गई है जल्दी सभी की गिरफ्तारी की जाएगी.