देवघर: जिला धीरे-धीरे साइबर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है. आए दिन जिला के विभिन्न थाना इलाकों से साइबर अपराधियों को एक साथ बड़ी संख्या में गिरफ्तार किया जा रहा है. 14 सितंबर को एसपी के रूप में अश्विनी कुमार सिन्हा ने जिला में योगदान के साथ ही डीजी के निर्देश पर टीम गठित कर साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसपर लगाम लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर साइबर अपराधियों को दबोचा जा रहा है.
साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी
जिला के नव पदस्थापित एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा की मानें तो बीते 75 से 80 दिनों में साइबर के प्रति चलाए जा रहे अभियान में एक अच्छी सफलता मिली है. लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा है. हालांकि लगातार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी से साइबर अपराध की दुनिया मे एक भय का माहौल है और अब पुलिस के सामने भी एक नई चुनौती सामने आया है. चुनौती यह कि अब साइबर अपराधी खेत खलिहान नदी जंगलों में रह रहे है और अब साइबर अपराधियों को उनके घर के बजाय इन जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-केंद्र से सरना धर्म कोड पारित करने की मांग, 31 जनवरी को फिर किया जाएगा रेल-रोड चक्का जाम
साइबर अपराध पर लगाम
कुल मिलाकर नव पदस्थापित एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बहुत ही कम समय मे साइबर अपराध में लिप्त अपराधियों के प्रति बड़ी सफलता हासिल की है. 75 से 80 दिनों के इस छोटे से समय में कुल 32 कांडों में 211 साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेल चुका है. जिनके पास से 19 लाख 93 हजार 8 सौ रुपये नगद सहित 462 मोबाइल, 640 सिमकार्ड, 194 एटीएम, 143 पासबुक, 18 चेकबुक, 7 लैपटॉप, 35 मोटरसाइकिल, 8 चारपहिया वाहन, 4 स्वाइप मशीन, 2 राउटर बरामद किया है.