देवघर: जिले में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. सोमवार को भी पुलिस की दो टीमों ने साइबर अपराधियों के खिलाफ पांच थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दो टीमों में साइबर डीएसपी नेहा बाला और डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने मार्गोमुंडा थाना के केंदुआटांड़, सारवां थाना के कुंडा, देवीपुर थाना के ढकढका, पथरोल थाना के बूढ़ीकुरा और पालोजोरी थाना के ठेगाडीह से सभी साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढे़ं: ईडी ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कसा शिकंजा, संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई हुई तेज
गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी लोगों से केवायसी के नाम पर ओटीपी प्राप्त कर ठगी करता था. इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 22 मोबाइल, 30 सिमकार्ड, 22 पासबुक, 2 चेकबुक, 10 एटीएम और 1 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि गिरफ्तार उदय शंकर दास साइबर अपराधियों को पुलिस की सूचना देता था और उससे उगाही करता था, उदय खुद भी साइबर अपराध में संलिप्त था, वो पुलिस को भी साइबर के ठिकानों के बारे जानकारी दिया करता था. उन्होंने कहा कि पुलिस गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी कर रही है.