चतरा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास शुक्रवार को चतरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इटखोरी की ऐतिहासिक महा भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. इसके बाद तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-चतरा: 6 महीने बाद खुला 3 धर्मों के समागम स्थल मां भद्रकाली का द्वार, श्रद्धालु कर सकेंगे माता रानी के दर्शन
संपदा से परिपूर्ण राज्य है झारखंड
मंदिर पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री का सांसद सुनील सिंह, सिमरिया विधायक किसुन दास समेत कार्यकर्ता और मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड संपदा से परिपूर्ण राज्य है. ऐसे में मां भद्रकाली सभी की मनोकामना को पूर्ण करते हुए प्रदेश की जनता के घरों में सुख-शांति की बरसात करेंगी.
रघुवर सरकार में इटखोरी को मिला राजकीय महोत्सव का दर्जा
मौके पर सांसद सुनील सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि रघुवर दास के कार्य काल के दौरान इटखोरी महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा प्राप्त हुआ था.