चतरा: जिले में सक्रिय पशु तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गोवंश तस्करी पर नकेल कसते हुए सदर थाना पुलिस ने रात के अंधेरे में तस्करी के लिए बिहार भेजे जा रहीं मवेशियों से भरी तीन पिकअप गाड़ियों को जब्त किया है. साथ ही 23 मवेशियों को मुक्त किया. तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- खूंटी के उकड़ीमाड़ी में कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, आसपास लगी भीड़
चेकिंग अभियान को दौरान पुलिस को मिली सफलता
एसडीपीओ अविनाश कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को यह सफलता मिली है. चतरा-डोभी मुख्यमार्ग एनएच-99 पर स्थित संघरी घाटी इलाके से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन को पकड़ा गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चतरा के रास्ते मवेशियों से भरा वाहन तस्करी के उद्देश्य से बिहार भेजा जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना प्रभारी लव कुमार को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया था.
आरोपियों को भेजा जेल
अभियान के दौरान ही चतरा से डोभी की ओर जा रहे मवेशियों से भरी पिकअप गाड़ियों को तस्करों के साथ पकड़ा. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से सदर थाने में पूछताछ की जा रही है. तस्करी में शामिल अन्य तस्करों को चिन्हित कर गोवंश अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और अभियान चलाते हुए तस्करों को जेल भेजा जाएगा. तस्कर रात के अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर पशुओं की तस्करी करने के फिराक में जुटे थे. गौ तस्करों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.