चतरा: सिमरिया प्रखंड के तुम्बापतरा गांव में सरकार ने लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए पानी की टंकी का निर्माण किया गया है. इस पानी की टंकी की वजह से हर दिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है, लेकिन घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा. इस कारण पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है. मुखिया से इस मामले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने लोगी की जागरूकता पर सवाल खड़े कर दिए.
ये भी पढ़ें- दुग्ध उत्पादन से आत्मनिर्भर बन रहे मयूरहंड के किसान, डेयरी के दूध लेने से इंकार करने पर बढ़ी परेशानी
पंचायत के मुखिया सुगन महतो का कहना है कि लोगों में जागरूकता की कमी है, जिसके कारण लोग पानी बर्बाद कर रहे हैं. इस मामले को लेकर हम लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार और विभाग जल संरक्षण को लेकर गांव भर में जागरुकता पोस्टर लगा रही है. जल्द ही यह पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा और पानी बर्बाद नहीं होगा.