चतराः जिले के इटखोरी बाजार में संचालित दीपक मोबाइल सह रिपेयरिंग सेंटर में गुरुवार देर रात आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लाखों का मोबाइल और स्पेयर पार्ट्स जलकर राख हो गए. शुक्रवार सुबह मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के दो छात्रों ने किया कमाल, ऑनलाइन वीडियो देखकर सामान खरीदने का बनाया एप
शार्ट सर्किट से लगी आग
गुरुवार देर रात दुकान संचालक दुकान बंद करने के बाद अपने घर चला गया था, जिसके बाद शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई. अगलगी की इस घटना में दुकान के भीतर रिपेयरिंग के लिए रखा ग्राहकों का सैकड़ों मोबाइल समेत लाखों रुपये के स्पेयर पार्ट्स और अन्य सामान जलकर राख हो गए. दुकान में आग की खबर दुकानदार को शुक्रवार सुबह पता चली, जिसके बाद दुकानदार मौके पर पहुंचा और दुकान का शटर खोला, सभी सामान जलकर राख हो चुके थे. दुकानदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. वहीं, दुकान संचालक ने थाने में अगलगी का मामला दर्ज कराया है. अगलगी की इस घटना में मोबाइल दुकान के अलावा उससे सटे मून कार्ड हॉउस दुकान को भी आंशिक क्षति पहुंची है.