चतरा: ड्राई जोन बिहार के खगड़िया जिले में चतरा एसपी की पुरानी सरकारी गाड़ी से शराब तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में उत्पाद अधीक्षक खगड़िया की ओर से चतरा एसपी को भेजे गए पत्र में मामले का खुलासा होने के बाद चतरा पुलिस सकते में आ गई है. जिसके बाद एसपी ऋषभ झा ने मामले की जांच कराते हुए जांच रिपोर्ट उत्पाद अधीक्षक खगड़िया को भेजा है.
क्या है मामला
मामले में एसपी ने बताया कि बिहार में शराब तस्करी के आरोप में जब्त टाटा 407 वाहन का करीब चार वर्ष पूर्व 2016 में ही चतरा पुलिस ने ऑक्शन कर दिया था. चतरा शहर के लाइन मोहल्ला निवासी सरवर आलम ने सबसे अधिक 65 हजार की बोली लगाकर टाटा 407 गाड़ी को खरीदा था. जिसके बाद उसने लापरवाही का परिचय देते हुए अब तक आरसी बुक में अपना नाम ट्रांसफर नहीं कराया है. इसी वजह से गाड़ी के ऑनर बुक में आज भी एसपी चतरा का नाम दिख रहा है.
खगड़िया उत्पाद विभाग को भेजा गया दस्तावेज
उन्होंने कहा कि मामले में लापरवाही पूर्वक नाम ट्रांसफर नहीं कराने और एसपी चतरा के नाम पर आवंटित गाड़ी से बिहार में शराब तस्करी करने के मामले में क्रेता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि मामले से संबंधित सभी दस्तावेज उत्पाद विभाग खगड़िया को भेज दिया गया
ये भी पढ़ें- सरकारी तंत्र ने नहीं सुनी फरियाद, ग्रामीणों ने श्रमदान से खुद सड़क को सुधारा
वाहन चेकिंग के दौरान जब्त हुई थी गाड़ी
बता दें कि उत्पाद विभाग खगड़िया की टीम ने कुछ दिन पूर्व वाहन चेकिंग अभियान के दौरान विदेशी शराब लदी एक टाटा 407 गाड़ी जब्त किया था. जिसके बाद गाड़ी की आरसी बुक का पड़ताल करने के बाद एसपी चतरा के नाम पर गाड़ी आवंटित होने का खुलासा हुआ था.