ETV Bharat / state

चतरा: मिलीभगत से हो रही अवैध कटाई, कटते जंगल पर वन विभाग बेपरवाह - Illegal harvesting of forest

चतरा के सिमरिया वन क्षेत्र में इन दिनों पेड़ों की कटाई घड़ल्ले से हो रही है. जिला प्रशासन और वन विभाग के लापरवाही के कारण वन माफिया बेपरवाह पेड़ों की कटाई कर रहे हैं. एक ओर शासन-प्रशासन 'पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ' का नारा बुलंद कर रहा है. वहीं दूसरी ओर इसकी रक्षा की लिए तैनात वनकर्मियों के देख-रेख में पेड़ों को काटा जा रहा है.

Illegal cutting of forests in collusion in Chatra
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 3:30 AM IST

चतरा: जिले के सिमरिया क्षेत्र के जंगलों में प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है. जिला प्रशासन और वन विभाग के लापरवाही के कारण खुलेआम जंगलों में लगे पेड़ों को काटा जा रहा है और जंगल खत्म होते जा रही है.

देखें पूरी खबर

एक ओर जहां सरकार जंगल बचाने की दुहाई दे रही है वहीं, दूसरी ओर जंगल उजाड़ने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जिला प्रशासन और वन विभाग के उदासीन रवैया के कारण जंगल की अवैध कटाई पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है. चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड में बड़े पैमाने पर पेड़ों की अवैध कटाई हाल के दिनों में हुई है. यह सिलसिला अभी भी जारी है. इसका कारण अधिकारी और वनकर्मियों की लापरवाही है. यही वजह है कि पेड़ काटकर धड़ल्ले से इसे दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है और माफिया अवैध कारोबार करके ऊचें दाम कमा रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने की ग्राउंड रिपोर्टिंग

सिमरिया के कई ऐसे जंगल हैं, जहां बेरोक-टोक के अवैध कटाई को अंजाम दिया जाता है. लेकिन इसका संज्ञान लेने वाला कोई नहीं है. ईटीवी भारत को जब इसकी सूचना मिली तो वह जंगल के क्षेत्र में पहुंची और ग्राउंड रिपोर्टिंग की. ईटीवी भारत के टीम ने देखा कि सिमरिया के वन क्षेत्रों में अत्यधिक मात्रा में पेड़ों की कटाई की गई है. चारों और कटे पेड़ों के ठूंठ और विशाल पेड़ों की लकड़ियां पड़ी हुई थी.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपिता के चरणों में अर्पित किए फुल, संभाला मंत्रालय का कामकाज

मिलीभगत से हो रही है वनों की कटाई

पेड़ों की अवैध कटाई के संबंध में सिमरिया वन पदाधिकारी से बात करने पर वो स्पष्ट रूप से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए. वहीं इस पर स्थानीय लोगों को कहना है कि वनकर्मचारियों की मिलीभगत से वन माफिया जंगल तक पहुंच रहे हैं और गांव के मजदूरों के सहारे जंगलों में अवैध कटाई को अंजाम दे रहे हैं. वन क्षेत्र के व्यस्ततम आवाजाही वाले क्षेत्रों में वन माफिया खुलेआम हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला रहे हैं. वे वनों को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. एक ओर शासन-प्रशासन पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ का नारा बुलंद कर रहा है. वहीं दूसरी ओर इसकी रक्षा की लिए तैनात वनकर्मियों के देख-रेख में पेड़ों को काटा जा रहा है.

चतरा: जिले के सिमरिया क्षेत्र के जंगलों में प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है. जिला प्रशासन और वन विभाग के लापरवाही के कारण खुलेआम जंगलों में लगे पेड़ों को काटा जा रहा है और जंगल खत्म होते जा रही है.

देखें पूरी खबर

एक ओर जहां सरकार जंगल बचाने की दुहाई दे रही है वहीं, दूसरी ओर जंगल उजाड़ने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जिला प्रशासन और वन विभाग के उदासीन रवैया के कारण जंगल की अवैध कटाई पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है. चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड में बड़े पैमाने पर पेड़ों की अवैध कटाई हाल के दिनों में हुई है. यह सिलसिला अभी भी जारी है. इसका कारण अधिकारी और वनकर्मियों की लापरवाही है. यही वजह है कि पेड़ काटकर धड़ल्ले से इसे दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है और माफिया अवैध कारोबार करके ऊचें दाम कमा रहे हैं.

ईटीवी भारत की टीम ने की ग्राउंड रिपोर्टिंग

सिमरिया के कई ऐसे जंगल हैं, जहां बेरोक-टोक के अवैध कटाई को अंजाम दिया जाता है. लेकिन इसका संज्ञान लेने वाला कोई नहीं है. ईटीवी भारत को जब इसकी सूचना मिली तो वह जंगल के क्षेत्र में पहुंची और ग्राउंड रिपोर्टिंग की. ईटीवी भारत के टीम ने देखा कि सिमरिया के वन क्षेत्रों में अत्यधिक मात्रा में पेड़ों की कटाई की गई है. चारों और कटे पेड़ों के ठूंठ और विशाल पेड़ों की लकड़ियां पड़ी हुई थी.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपिता के चरणों में अर्पित किए फुल, संभाला मंत्रालय का कामकाज

मिलीभगत से हो रही है वनों की कटाई

पेड़ों की अवैध कटाई के संबंध में सिमरिया वन पदाधिकारी से बात करने पर वो स्पष्ट रूप से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए. वहीं इस पर स्थानीय लोगों को कहना है कि वनकर्मचारियों की मिलीभगत से वन माफिया जंगल तक पहुंच रहे हैं और गांव के मजदूरों के सहारे जंगलों में अवैध कटाई को अंजाम दे रहे हैं. वन क्षेत्र के व्यस्ततम आवाजाही वाले क्षेत्रों में वन माफिया खुलेआम हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला रहे हैं. वे वनों को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. एक ओर शासन-प्रशासन पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ का नारा बुलंद कर रहा है. वहीं दूसरी ओर इसकी रक्षा की लिए तैनात वनकर्मियों के देख-रेख में पेड़ों को काटा जा रहा है.

Intro:चतरा: मिलीभगत से हो रही अवैध कटाई, कटते जंगल पर वन विभाग बेपरवाह

चतरा: एक ओर जहां सरकार जंगल बचाने की दुहाई दे रही है। वहीं दूसरी और जंगल उजाड़ने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वन एवं जिला प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण जंगल की अवैध कटाई पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड में बड़े पैमाने पर पेड़ों की अवैध कटाई हाल के दिनों में हुई है। यह सिलसिला अभी भी जारी है। इसका कारण अधिकारी और वन कर्मियों की लापरवाही है।

1. बाईट: स्थानीय, ग्रामीण
2. बाईट: स्थानीय, ग्रामीणBody:यही वजह है कि पेड़ काटकर धड़ल्ले से उसे दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है। सिमरिया के कई ऐसे जंगल हैं, जहां बेरोक-टोक अवैध कटाई को अंजाम दिया जाता है। लेकिन न कोई संज्ञान लेने वाला है और न ही कोई रोकने टोकने वाला। अवैध कटाई से सिमरिया क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। ईटीवी भारत के टीम को पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की खबर मिलते ही टीम जंगल पहुंची। जहाँ चारों और कटे पेड़ों के ठूंठ और विशाल पेड़ों की लकड़ियां पड़ी हुई थी। Conclusion:पेड़ों की अवैध कटाई के संबंध में सिमरिया वन पदाधिकारी से बात करने पर वो स्पष्ट रूप से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए। वहीं इस पर स्थानीय लोगों को कहना है कि वनकर्मचारियों की मिलीभगत से वन माफिया जंगल तक पहुंच रहे हैं और गांव के मजदूरों के सहारे जंगलों में अवैध कटाई को अंजाम दे रहे हैं।

मोहम्मद अरबाज ईटीवी भारत चतरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.