ETV Bharat / state

सबजोनल कमांडर समेत 4 नक्सली गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी साजिश - police launched campaign

चतरा में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने 4 कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए.

चार नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 2:56 PM IST

चतरा: जिला पुलिस ने एक बार फिर सक्रिय टीएसपीसी नक्सलियों को बड़ा झटका दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त टीम ने नक्सली सब जोनल कमांडर दिलचंद गंझू उर्फ सुकुल गंझू समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी स्टोरी

गम्हरिया जंगल से हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस समेत चार मोबाइल जप्त किया गया है. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अखिलेश वी वारियर ने बताया कि गिरफ्तार सब जोनल कमांडर के विरूद्ध चतरा और पलामू समेत विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन नक्सल मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि नक्सलियों की गिरफ्तारी चतरा, पलामू सीमा क्षेत्र के गम्हरिया जंगल से हुई है. एसपी के अनुसार गिरफ्तार सभी नक्सली इलाके में संचालित विकास योजनाओं को प्रभावित कर संवेदकों और ठेकेदारों से पैसे की अवैध वसूली करने की फिराक में थे.

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद टीएसपीसी सब जोनल कमांडर दिलचंद संगठन के शशिकांत उर्फ सुदेश गंझू और उसके दस्ते के रवि भुईयां, मुखदेव यादव, राजकुमार गंझू, मंटू गंझू, मनोज गंझू, नेपाली गंझू के अलावा संगठन के दस-पंद्रह अज्ञात नक्सलियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. जो कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा-पलामू सीमा पर स्थित गम्हरिया जंगल के सीमावर्ती क्षेत्र में इकट्ठा हुआ है.

ये भी पढ़ें- चतरा में कथित भूख से एक और मौत, जानें पूरी सच्चाई

कई पुलिस बलों ने दिया सहयोग
जिसके बाद मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक और सीआरपीएफ के द्वितीय कमान पदाधिकारी मुन्ना सिंह के नेतृत्व में संयुक्त ऑपरेशन चलाया. इस दौरान जिला बल, सैट-5, सैट-154 और सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम का गठन कर अभियान के लिए भेजा गया. अभियान के दौरान ही छापेमारी दल ने गम्हरिया जंगल से चार लोगों को गिरफ्तार किया. जिनकी पहचान दिलचंद गंझू उर्फ सुकुल एवं उनके सहयोगियों के रूप में हुई. एसपी ने बताया कि अभियान के दौरान पलामू के अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अरुण कुमार भी अपनी टीम के साथ इलाके की घेराबंदी कर अभियान में शामिल थे.

चतरा: जिला पुलिस ने एक बार फिर सक्रिय टीएसपीसी नक्सलियों को बड़ा झटका दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त टीम ने नक्सली सब जोनल कमांडर दिलचंद गंझू उर्फ सुकुल गंझू समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी स्टोरी

गम्हरिया जंगल से हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस समेत चार मोबाइल जप्त किया गया है. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अखिलेश वी वारियर ने बताया कि गिरफ्तार सब जोनल कमांडर के विरूद्ध चतरा और पलामू समेत विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन नक्सल मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि नक्सलियों की गिरफ्तारी चतरा, पलामू सीमा क्षेत्र के गम्हरिया जंगल से हुई है. एसपी के अनुसार गिरफ्तार सभी नक्सली इलाके में संचालित विकास योजनाओं को प्रभावित कर संवेदकों और ठेकेदारों से पैसे की अवैध वसूली करने की फिराक में थे.

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद टीएसपीसी सब जोनल कमांडर दिलचंद संगठन के शशिकांत उर्फ सुदेश गंझू और उसके दस्ते के रवि भुईयां, मुखदेव यादव, राजकुमार गंझू, मंटू गंझू, मनोज गंझू, नेपाली गंझू के अलावा संगठन के दस-पंद्रह अज्ञात नक्सलियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. जो कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा-पलामू सीमा पर स्थित गम्हरिया जंगल के सीमावर्ती क्षेत्र में इकट्ठा हुआ है.

ये भी पढ़ें- चतरा में कथित भूख से एक और मौत, जानें पूरी सच्चाई

कई पुलिस बलों ने दिया सहयोग
जिसके बाद मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक और सीआरपीएफ के द्वितीय कमान पदाधिकारी मुन्ना सिंह के नेतृत्व में संयुक्त ऑपरेशन चलाया. इस दौरान जिला बल, सैट-5, सैट-154 और सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम का गठन कर अभियान के लिए भेजा गया. अभियान के दौरान ही छापेमारी दल ने गम्हरिया जंगल से चार लोगों को गिरफ्तार किया. जिनकी पहचान दिलचंद गंझू उर्फ सुकुल एवं उनके सहयोगियों के रूप में हुई. एसपी ने बताया कि अभियान के दौरान पलामू के अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अरुण कुमार भी अपनी टीम के साथ इलाके की घेराबंदी कर अभियान में शामिल थे.

Intro:चतरा : चतरा में पुलिस व सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर दिलचंद गंझू उर्फ उर्फ स्कूल समेत चार नक्सली गिरफ्तार। एक लोडेड देशी कट्टा, जिंदा कारतूस व मोबाइल जप्त। कुंदा थाना क्षेत्र के गम्हरिया जंगल से हुई गिरफ्तारी। एसडीपीओ वरुण रजक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिली सफलता। एसपी निगम प्रसाद के नेतृत्व में चलाया गया अभियान। एसपी अखिलेश वी वारियर ने की पुष्टि।


Body:na


Conclusion:na
Last Updated : Jul 18, 2019, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.