चतरा: साइबर क्राइम पर नकेल कसने को लेकर चतरा पुलिस कार्रवाई के मूड में है. इसे लेकर सिमरिया एसडीपीओ सौरभ के निगरानी में पुलिस ने स्पेशल साइबर सेल का गठन किया है. अब पुलिस तत्काल प्राथमिकी दर्ज करते हुए तत्परता से एक्शन लेगी.
ये भी पढ़ें-AN 32 क्रैश: फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुनित मोहंती की मौत, NIT जमशेदपुर के थे छात्र
स्पेशल साइबर सेल ऐसे मामलों की सूचना पर न सिर्फ चौबीस घंटे एक्शन में रहेगी, साथ ही अपराध के जड़ तक जाकर इसके खात्मे में अहम भूमिका निभाएगी. एसपी अखिलेश वी वारियर ने बताया दिन प्रतिदिन साइबर से जुड़े बढ़ते अपराध देश और राज्य के साथ-साथ चतरा पुलिस के लिए चुनौती बन चुका है. ऐसे में इन अपराधों और इससे जुड़े अपराधियों पर लगाम लगाना जरूरी है. उन्होंने आम लोगों से बैंक संबंधित डिटेल्स किसी से भी शेयर नहीं करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जागरूकता ही साइबर क्राइम से बचने का सबसे बड़ा विकल्प है.