चतरा: जिले में सक्रिय कत्था तस्करों के खिलाफ वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. दक्षिणी वन प्रमंडल अंतर्गत लावालौंग प्रक्षेत्र के रेंजर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रत्नाग जंगल में छापेमारी अभियान चलाकर वन विभाग की विशेष टीम ने अवैध कत्था फैक्ट्री को ध्वस्त किया है.
ये भी पढ़ें- भिक्षुओं ने राम मंदिर निर्माण में दिया सहयोग, की मिसाल कायम
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
मौके से विभाग की टीम ने 15 किलो तैयार गिला कत्था के साथ कत्था बनाने में प्रयुक्त डेकची व अन्य बर्तन भी जब्त किया है. वनपाल प्रभात सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिले में सक्रिय कत्था तस्कर वन विभाग की टीम की आंखों में धूल झोंक कर जंगल में अवैध फैक्ट्री का संचालन कर रहे हैं.
तस्कर हुए फरार
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल में अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि मौके पर ही तस्करों के बनाए गए चूल्हे और अन्य सामान को ध्वस्त कर दिया गया है. वहीं तैयार कत्था और उसे बनाने में प्रयुक्त बर्तन व अन्य सामान जब्त कर वन विभाग कार्यालय ले आया गया. वनपाल ने बताया कि मौके पर वन विभाग की टीम को देखकर कत्था तैयार करने में जुटे तस्कर जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. जिनकी पहचान की कोशिश जारी है. पहचान होते ही उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.