चतरा: चतरा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हथियार के साथ पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. नक्सलियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: दो भाइयों ने बसाया था वासेपुर, जानिये इसके पीछे की पूरी कहानी
ठेकेदारों को धमकाकर लेवी वसूल रहे थे नक्सली
एसडीपीओ ने बताया कि इसकी सूचना मिली थी कि ठेकेदारों और कारोबारियों को फोन कर डरा-धमकाकर लेवी वसूली जा रही है. नक्सली लेवी वसूलकर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. गिरफ्तार नक्सलियों में तीन टीएसपीसी और दो पीएलएफआई से जुड़े हैं.
नक्सलियों के पास से पुलिस से लूटी गई राइफल, दो अमेरिकन मेड पिस्टल, तीन पिस्टल मैग्जीन, 32 कारतूस, तीन बाइक, 6 मोबाइल और कई अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं.