ETV Bharat / state

चेन्नई से मृत मजदूरों के शव एयर एंबुलेंस से चतरा लाने की तैयारी, मृतक के परिजनों को 1-1 लाख का मुआवजा

चेन्नई में सड़क हादसे में मरे 10 मजदूरों के शव को चतरा जिला प्रशासन ने वापस लाने की तैयारा कर ली है, साथ ही प्रवासी मजदूर योजना के तहत मृतक के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा और पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा भी की है.

डीसी जितेंद्र कुमार सिंह
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 5:20 PM IST

चतरा: चेन्नई के वेल्लुपुरम इलाके में सड़क हादसे में 10 मजदूरों की दर्दनाक मौत के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने मामले में मानवीय पहल करते हुए चेन्नई से चतरा के मजदूरों के शव को वापस मंगाने का निर्देश दिया है, साथ ही प्रवासी मजदूर योजना के तहत मृतक के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा और पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

देखें पूरी खबर

हवाई मार्ग से रांची लाए जाएंगे सभी शव
उपायुक्त ने तामिलनाडू के वेल्लपुरम जिला प्रशासन से संपर्क कर मृत मजदूरों के शव को एयर एंबुलेंस से रांची भिजवाने में मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है. मजदूरों के शव और उनके अटेंडेंट को हवाई मार्ग से देर शाम तक रांची लाई जाएगी और वहां से अधिकारियों की मौजूदगी में शवों को उनके पैतृक गांव पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार भी लगातार तमिलनाडु सरकार के संपर्क में है.

ये भी पढ़ें-चतरा: मामूली विवाद में उपद्रवियों नें मचाया तांडव, 6 पुलिसकर्मी घायल

कंस्ट्रक्शन साइट पर जाने के दौरान हुई दुर्घटना
एजेंसी के साइट से ही कंस्ट्रक्शन साइट पर जाने के दौरान सभी मजदूर दुर्घटना के शिकार हो गए थे. उन्हें ले जा रही पिकअप वाहन को अनियंत्रित बस ने अपनी चपेट में ले लिया था. इस दुर्घटना मौके पर ही 10 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मृत मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के बाद जिला प्रशासन के पहल से चतरा लाने की तैयारी की जा रही है.

चतरा: चेन्नई के वेल्लुपुरम इलाके में सड़क हादसे में 10 मजदूरों की दर्दनाक मौत के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने मामले में मानवीय पहल करते हुए चेन्नई से चतरा के मजदूरों के शव को वापस मंगाने का निर्देश दिया है, साथ ही प्रवासी मजदूर योजना के तहत मृतक के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा और पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

देखें पूरी खबर

हवाई मार्ग से रांची लाए जाएंगे सभी शव
उपायुक्त ने तामिलनाडू के वेल्लपुरम जिला प्रशासन से संपर्क कर मृत मजदूरों के शव को एयर एंबुलेंस से रांची भिजवाने में मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है. मजदूरों के शव और उनके अटेंडेंट को हवाई मार्ग से देर शाम तक रांची लाई जाएगी और वहां से अधिकारियों की मौजूदगी में शवों को उनके पैतृक गांव पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार भी लगातार तमिलनाडु सरकार के संपर्क में है.

ये भी पढ़ें-चतरा: मामूली विवाद में उपद्रवियों नें मचाया तांडव, 6 पुलिसकर्मी घायल

कंस्ट्रक्शन साइट पर जाने के दौरान हुई दुर्घटना
एजेंसी के साइट से ही कंस्ट्रक्शन साइट पर जाने के दौरान सभी मजदूर दुर्घटना के शिकार हो गए थे. उन्हें ले जा रही पिकअप वाहन को अनियंत्रित बस ने अपनी चपेट में ले लिया था. इस दुर्घटना मौके पर ही 10 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मृत मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के बाद जिला प्रशासन के पहल से चतरा लाने की तैयारी की जा रही है.

Intro:चतरा : चेन्नई के वेल्लूपुरम इलाके में घटित सड़क हादसे में दस मजदूरों की दर्दनाक मौत के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने मामले में मानवीय पहल करते हुए चेन्नई में पड़े चतरा के मजदूरों के शव को वापस मंगाने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रवासी मजदूर योजना के तहत मृतक के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा व पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल बीस हजार रुपये देने की घोषणा की है। इस बाबत उपायुक्त ने तामिलनाडू के वल्लपुरम जिला प्रशासन से संपर्क कर मृत मजदूरों के शव को एयर एंबुलेंस से रांची भिजवाने में जिला प्रशासन को मदद करने की अपील की है। डीसी ने कहा है कि जिला प्रशासन लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है। मजदूरों के शव और उनके अटेंडेंट को हवाई मार्ग से देर शाम तक रांची लाने की योजना है। रांची पहुंचते ही जिला प्रशासन अधिकारियों की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सभी शवों को उनके पैतृक गांव पहुंचाएगी। डीसी ने कहा है कि इस मामले में राज्य सरकार भी लगातार तमिलनाडु सरकार के संपर्क में है।

बाईट : जितेंद्र कुमार सिंह - डीसी।


Body:उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चुकी मृतक सभी मजदूर थे ऐसे में श्रम मंत्रालय के प्रवासी मजदूर योजना के तहत इन के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये का आर्थिक सहायता दिया जाएगा। जिसकी कागजी प्रक्रिया लगभग पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि तीन से चार दिनों के भीतर पीड़ित परिवार को योजना का लाभ दे दिया जाएगा। डीसी ने यह भी कहा है कि अगर मजदूर निबंधित होंगे तो उनके आश्रितों को डेढ़ लाख रुपये का आर्थिक मुआबजा दिया जाएगा। इसके अलावे अंतिम संस्कार में परिजनों को परेशानी न हो इसे लेकर पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल परिजनों को 20-20 हजार रूपे की आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों को जरूरत के मुताबिक सरकारी योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा।


Conclusion:गौरतलब है कि चेन्नई से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर विल्लुपुरम इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चतरा के 10 मजदूरों की मौत हो गई थी। मृतकों में पांच सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा मोड, दो मंगरदाहा और दो टंडवा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। सभी मजदूर ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य कर रही एक प्राइवेट एजेंसी में टावर निर्माण का काम करते थे। एजेंसी के साइट से ही कंस्ट्रक्शन साइट पर जाने के दौरान सभी दुर्घटना के शिकार हो गए थे। उन्हें ले जा रही पिकअप वाहन को अनियंत्रित बस ने अपनी चपेट में ले लिया था। इस दुर्घटना में जहां मौके पर ही 10 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी वहीं करीब एक दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृत मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के बाद जिला प्रशासन के पहल के बाद चतरा लाने की तैयारी की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.