चतरा: चतरा-सिमरिया सड़क एनएच-99 लोगों के लिए जानलेवा बन चुकी है. संवेदक द्वारा सड़क को तोड़कर छोड़ दिया गया है. इससे सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों के साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है. सबसे अधिक परेशानी दो पाहिया और छोटे-छोटे वाहन चालकों को हो रही है. पन्नु शहीद से लेकर हाफुवा तक करीब चार किमी सड़क को उखाड़ कर छोड़ दिया गया है.
सड़क में चलने वाले लोगों ने कई बार एनएच के पदाधिकारियों और संवेदक को सड़क बनाने की बात कही, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है. सड़क पर कई जगह पर गड्ढे बन गए हैं. लोग धीरे-धीरे संभलकर वाहन चलाते हैं. ये हाल पिछले तीन महीने से बना हुआ है. एनएच के पदाधिकारियों की लापरवाही से सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है. सड़क का निर्माण सिंह कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है.
ये भी पढे़ं: BJP विधायकों ने कहा- बाबूलाल को जल्द मिले नेता प्रतिपक्ष का दर्जा, स्पीकर जल्द लें फैसला
राहगीरों ने कहा कि सड़क निर्माण अविलंब शुरू नहीं किया गया तो निर्माण कार्य रोक दिया जाएगा. सड़क पर टंडवा कोल परियोजना से सैकड़ों कोयला वाहन गुजरते हैं. इसके साथ ही कटकमसांडी रेलवे साइडिंग से कोयला अनलोड कर वापस लौटते हैं. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.