चतरा: प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों को चतरा पुलिस ने एक बार फिर बड़ा झटका दिया है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल छापेमारी दल की टीम ने कार्रवाई करते हुए संगठन के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार चारों अपराधकर्मियों में सुलेन्द्र गंझू, कुलदीप गंझू, प्रमेश्वर गंझू और सुधन उर्फ नाठा उर्फ अजीत करमाली का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ेंः Naxalite Arrested in Chatra: नक्सलियों को बड़ा झटका, दो बड़े दस्ते के लिए काम करने वाला कंपनी कमांडर गिरफ्तार
गिरफ्तार चारों अपराधियों में सुलेन्द्र गंझू लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि तीन अन्य अपराधी टंडवा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लेवी वसूली की घटना में उपयोग किए जाने वाले प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के नाम का 8 नक्सली पर्चा और दो मोटरसाइकिल समेत विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
गिरफ्तार चारों अपराधी भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के 15 लाख के इनामी मनोहर गंझू उर्फ दिनेश गंझू के दस्ते में सक्रिय थे. साथ ही गिरफ्तार चारों अपराधकर्मी संगठन में कुरियर के साथ-साथ मुखबिर का भी कार्य करते थे. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के हुम्बी-डेढगरहा जंगल इलाके में इनामी भाकपा माओवादी मनोहर गंझू उर्फ दिनेश गंझू अपने दस्ते के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर भ्रमणशील है. इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान संगठन के 4 सदस्यों को छापेमारी दल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.